नई दिल्ली: दिशा पाटनी का 'बागी 3' से नया आइटम नंबर 'डू यू लव मी' रिलीज हो गया है. इस गाने में दिशा पाटनी का सेक्सी अवतार देखने को मिल रहा है. दिशा बेशक अपने अभिनय से दर्शकों का दिल नहीं जीत पा रही हैं लेकिन उनका सेक्सी लुक और आइटम नंबर सॉन्ग जरूर उनके फैंस को दीवाना बना रहा है. दिशा की तरह ही बॉलीवुड में ऐसी तमाम एक्ट्रेस हैं जिनका अभिनय तो कमाल का नहीं है लेकिन उनके डांस और आइटम नंबर ने जरूर बॉलीवुड को हिला कर रखा हुआ है. इस कड़ी में सनी लियोनी, नोरा फतेही, कैटरीना कैफ के अलावा उर्वशी रौतेला भी शामिल हैं.


दिशा पाटनी


दिशा पाटनी ने फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में कदम रखा, महेंद्र सिंह धोनी पर बनी इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने उनकी भूमिका निभाई थी पूरी फिल्म में सुशांत सिंह छाए रहे, दिशा को इस फिल्म में एक छोटा सा रोल मिला. वहीं फिल्म बागी 2 और भारत में भी उनका बेहद छोटा सा किरदार देखने को मिला. दिशा पाटनी की मलंग में भी उनके अभिनय से ज्यादा उनके लुक पर निर्देशक ने काम किया. तो कहा जाए कि दिशा पाटनी का डांस और उनका लुक उनके अभिनय पर हावी हो रहा है. दिशा का बेफ्रिका गाना तो आपको याद ही होगा उसमें वो अपने कथित बॉयफ्रेड के साथ नजर आई थीं. इससे अलावा भारत का गाना स्लो मोशन भी दिशा के चलते काफी हिट हुआ. मलंग का हुई 'मलंग' गाना और अब बागी 3 से उनका गाना डू यू लव मी भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.



सनी लियोनी 


सनी लियोनी की कोई ऐसी फिल्म आपको अगर याद हो जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. तो हम बता देते हैं ऐसी कोई भी फिल्म सनी की नहीं है जिसने अच्छा प्रदर्शन किया हो, जिस्म 2 से हेट स्टोरी 2, भूमि, बेइमान लव, एक पहेली लीला सनी की ये फिल्म हैं उनका ठीक - ठाक रिस्पॉन्स रहा. वहीं उनके आइटम नंबर की बात करें तो सभी ने जमकर सुर्खियां बटोरीं, बेबी डॉल से लेकर ट्रिपी ट्रिपी, पानी वाला डांस, लैला मै लैला, पिंक लिप्स सनी लियोनी की ये वो आइटम नंबर हैं जिन्होंने जमकर धमाल मचाया है.



नोरा फतेही 


नोरा फतेही हाल ही में फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग से ज्यादा दर्शकों की नजर उनके सेक्सी लुक और डांस पर थी. सलमान खान की फिल्म भारत में भी उनका छोटा सा रोल देखने को मिला था जिसमें उनका एक डांस नंबर भी था. नोरा फतेही किसी फिल्म में भी भारी भरकम रोल में नजर नहीं आईं. वहीं उनके आइटम नंबर ने जरूर फिल्म को पहचान दिलाई है. बाटला हाउस में उनका गाना ओ साकी साकी, मरजावां फिल्म में एक तो कम जिंदगानी, स्त्री फिल्म में कमरिया, सत्यमेव जयते में उनका गाना दिलबर. नोरा फतेही ने इन सभी आइटम नंबर से जमकर सुर्खियां बटोरीं और बॉलीवुड इंडस्ट्री में नोरा को पहचान दिलाईं.



कैटरीना कैफ


कैटरीना कैफ अकेले दम पर कोई फिल्म हिट कराने का दम नहीं भरती हैं, उनके अभिनय की भी कोई खास तरीफ नहीं होती. फिल्म भारत में उनका किरदार दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया. वहीं कैटरीना कैफ के आइटम नंबर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. जीरो फिल्म के गाने हुस्न परचम से लेकर धूम 3 का चिकनी चमेली, दे धना धन का गाना गले लग जा, भारत का एत्थे आ,  रेस का जरा जरा टच मी, धूम 3 का कमली और तीस मार खान फिल्म का शीला की जवानी गाना हर किसी को याद है. कैटरीना कैफ के ये सभी गाने सुपहिट साबित हुई और आज भी ये गाने से कैटरीना कैफ की पहचान हैं.



उर्वशी रौतेला


उर्वशी रौतेला हाल ही में फिल्म पागलपंती में नजर आई थीं. सिंह साब द ग्रेट से बॉलीवुड में कदम रखने वाली उर्वशी रौतेला के हाथ फिलहाल कोई भी ब्लॉक बस्टर फिल्म नहीं लगी हैं लेकिन उनके डांस के चर्चे जरूर बॉलीवुड गलियारे में सुर्खियां बटोरते हैं. हेट स्टोरी 4 में लीड रोल के साथ उन्होंने आशिक बनाया आपने गाने में जबरदस्त आइटम नंबर पेश किया था. इसके अलावा हनी सिंह के गल बन गई, टोनी कक्कड़ के म्यूजिक वीडियो बिजली की तार, ग्रेट ग्रैड मस्ती के गाने रेशम का रूमाल, काबिल फिल्म का हसीनों का दीवाना गाना उर्वशी के बेहद पॉपुलर गाने हैं.