मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) और शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के तीन बच्चे हैं. सैफ अली खान (Saif Ali Khan), सबा अली खान (Saba Ali Khan) और सोहा अली खान (Soha Ali Khan). इनमें सैफ और सोहा बॉलीवुड में सक्रिय रहे और शादी के बाद अपने अपने परिवार में खुश हैं वहीं बात करें सबा अली खान की तो सबा ने अभी तक शादी नहीं की है, वो फिल्मों से भी दूर रही रहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो खूब एक्टिव रहती हैं. और अक्सर परिवार से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जिनमें ज्यादातर थ्रोबैक तस्वीरें शामिल होती हैं. अब सबा ने एक वीडियो शेयर की है और दिखाई है इफ्तिखार अली खान से लेकर सैफ अली खान तक पटौदियों की रॉयल वेडिंग की झलक.
सबा ने शेयर किया खूबसूरत कोलाज वीडियो
सबा अली खान ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत कोलाज वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके दादा-दादी से लेकर मम्मी पापा तक की शादी की तस्वीरे शेयर की गई हैं. शुरुआत होती है उनके दादा इफ्तिखार अली खान और दादी साजिदा सुल्तान की वेडिंग फोटो से जिसमें दोनों कैमरे के सामने पोज़ दे रहे हैं. दोनों के गले में काफी लंबी माला भी नज़र आ रही है, दूसरी तस्वीर भी उन्हीं की है जिसमें साजिदा सुल्तान पटौदियों के खानदानी शाही जोड़े में दिख रही हैं. तीसरी तस्वीर में नवाब मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर नज़र आ रही है ये दोनों की शादी की तस्वीर है और इसमें शर्मिला उसी जोड़े में हैं जो इससे पहली फोटो में उनकी सास पहने हुए नज़र आ रही हैं. वहीं इस कोलाज वीडियो में एक बेहद ही खास फोटो शेयर की गई है जो रणधीर कपूर और बबीता की शादी का है और इस शादी में मंसूर अली खां और शर्मिला टैगोर दोनों ही पहुंचे थे. सबा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है - द रॉयल वेडिंग पार्ट 1.
सैफ और करीना की तस्वीर भी की शेयर
वहीं द रॉयल वेडिंग पार्ट 2 में सबा अली खान ने अपने भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर की तस्वीर शेयर की है. जो उनकी शादी की ही है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सबा ने लिखा है - माशाल्लाह.
ये भी पढ़ेंः Mamta Kulkarni Vs Kimi Katkar: हिट बॉलीवुड करियर के बावजूद एक बन गई साध्वी, एक हो गई गुमनाम