KGF2 से Brahmastra तक, 2022 में रिलीज़ होने वाली हैं ये 7 बड़ी फिल्में, जिनका पब्लिक कर रही है बेसब्री से इंतज़ार
थिएटर्स बंद होने की वजह से कई फिल्मों की रिलीज़ टल चुकी है. हर कोई चीज़ें बेहतर होने का इंतज़ार कर रहा है. आज हम उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी रिलीज़ का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
These big films to be released in 2022: नए साल की शुरूआत भी पैंडेमिक के साथ ही हुई, अभी भी कोरोना का कहर बरकरार है. थिएटर्स एक बार फिर बंद हो चुके है लेकिन लोगों का मनोरंजन जारी है. ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर कई फिल्म रिलीज़ हो चुकी हैं और कुछ होने वाली हैं. लेकिन लोग अभी भी कुछ फिल्म को बिग स्क्रीन पर देखने का इंतज़ार कर रहे हैं. थिएटर्स बंद होने की वजह से कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ टल चुकी है. मगर हर कोई चीज़ें बेहतर होने का इंतज़ार कर रहा है. आज हम उन फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी रिलीज़ का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
RRR: डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस फिल्म में राम चरण, NTR Jr., अजय देवगन और आलिया भट्ट अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म इसी साल 7 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन पैंडेमिक के कारण थिएटर्स बंद हुए और फिल्म की रिलीज़ भी टल गई. अभी तक RRR की नई रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
KGF2: 'केजीएफ' के पहले पार्ट की अपार सफलता के बाद लोगों को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ एक बार फिर सुपरस्टार यश का जादू लोगों पर चलने की पूरी उम्मी दै. फिल्म में इस बार संजय दत्त और रवीना टंडन भी नज़र आएंगे. आपको बता दें कि KGF2 के टीज़र को यूट्यूब पर अब तक 235 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. अगर सब ठीक रहा तो ये फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Brahmastra:आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इस फिल्म का लोग बहुत समय से इंतज़ार कर रहे हैं. अयान मुखर्जी की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में हैं. तीन फिल्मों की ये सीरीज़ मायथॉलोजी और साइंस-फिक्शन से भरी होगी. फिल्हाल ये फिल्म इसी साल 9 सितंबर को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.
Laal Singh Chaddha: डायरेक्टर अद्वैत चंदन की इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान लीड रोल में हैं. ये फिल्म हॉलीवुड मूवी 'फॉरेस्ट गंप' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. ये फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज़ के लिए तैयार है.
Bhediya: डायरेक्टर अमर कौशिक की इस फिल्म में वरुण धवन, कृति सैनन और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. फिल्म के टीज़र को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ये फिल्म 25 नवंबर, 2022 को रिलीज़ होने वाली है.
Prithviraj: डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की इस फिल्म में अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, सोनू सूद, संजय दत्त मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.
फिल्म में अक्षय पृथ्वीराज चौहान के किरदार में दिखेंगे और मानुषी इसी फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. ये फिल्म इसी साल 21 जनवरी को रिलीज़ होनी थी. लेकिन पैंडेमिक के कारण इसे टाल दिया गया.
Dhakad:इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ अर्जुन रामपाल नज़र आएंगे. रज़नीश घई के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. ये एक बड़े बजट की एक्शन ओरिएंटेड फिल्म है. किसी फीमेल स्टार को लेकर पहली बार इतने बड़े लेवल की एक्शन फिल्म बन रही है. कंगना की ये फिल्म इसी साल 8 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है.
यह भी पढ़ेंः