Shilpa Shetty Controversy: पुजारी के किस से लेकर प्लास्टिक सर्जरी तक, इन बड़े विवादों में फंस चुकी हैं शिल्पा शेट्टी
Shilpa Shetty Controversy: बाजीगर से अपने फिल्मी सफर को शुरू करने वाली फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कई बार विवादों का हिस्सा बन चुकी हैं.
![Shilpa Shetty Controversy: पुजारी के किस से लेकर प्लास्टिक सर्जरी तक, इन बड़े विवादों में फंस चुकी हैं शिल्पा शेट्टी From Pujari kiss To Plastic Surgery Know about All Controversy of Bollywood Actress Shilpa Shetty Shilpa Shetty Controversy: पुजारी के किस से लेकर प्लास्टिक सर्जरी तक, इन बड़े विवादों में फंस चुकी हैं शिल्पा शेट्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/31/5eb96fbb14a6073c5fb1a721f5e4672f1659278436_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Actress Shilpa Shetty Controversies: शिल्पा शेट्टी हिंदी सिनेमा की बड़ी स्टार हैं. उन्होंने अपने फिल्मी सफर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया. आजकल फिल्मों से ज्यादा शिल्पा शेट्टी टीवी पर एक्टिव रहती हैं. इसके साथ शिल्पा शेट्टी कई बार विवादों का भी हिस्सा बन चुकी हैं. तो आइए जानते हैं कि लाखों दिलों पर राज करने वाली ये फिल्म अभिनेत्री किन-किन विवादों में फंस चुकी हैं.
बिग ब्रदर विवाद
शिल्पा शेट्टी को साल 2007 के विदेशी रिएलिटी शो बिग ब्रदर के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर इनवाइट किया गया था. कंटेस्टेंट जेड गूडी और शिल्पा का शो में काफी विवाद हुआ था. जेड गूडी ने शिल्पा पर रेसिस्ट (नस्लीय) होने तक के आरोप लगाने में पीछे नहीं रही थीं. शिल्पा के इस विवाद ने की खूब चर्चा हुई थी. इसके साथ वो शो की विनर भी रही थीं.
पुजारी का विवाद
शिल्पा शेट्टी टीवी सीरियल महायात्रा की शूटिंग के वक्त दर्शन के लिये सखीगोपाल मंदिर गई थीं. उस मंदिर के पुजारी ने उन्हें किस कर लिया था. उनकी वो फोटो वायरल हो गई थी. इसके बाद शिल्पा ने सफाई दी थी कि क्या कोई पिता अपनी बेटी को किस करे तो उसपर भी विवाद होना चाहिए. हालांकि बाद में ये विवाद ठंडा पड़ गया था.
रिचर्ड का किस
साल 2007 में एड्स जागरूकता कार्यक्रम के दौरान शिल्पा शेट्टी और हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड एक साथ दिखे थे. कार्यक्रम के दौरान रिचर्ड ने शिल्पा को गले लगाकर किस कर लिया था. इसके बाद दोनों पर अश्लीलता फैलाने तक के आरोप लगा दिए गये. ये शिल्पा की जिंदगी का सबसे बड़ा विवाद रहा. साल 2022 जनवरी में कोर्ट से इसका फैसला ये आया, जिसमें कहा गया कि शिल्पा इस मामले में विक्टिम थीं.
प्लास्टिक सर्जरी विवाद
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की शुरुआत और बाद की बहुत सी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. इन तस्वीरों के साथ ये दावा किया जाता रहा है कि शिल्पा ने अपने फिल्मों में आने के बाद प्लास्टिक सर्जरी करवाई. शुरुआत में शिल्पा ने इन दावों को कभी कुबूल नहीं किया. हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में ये कहा गया था कि शिल्पा ने नाक की प्लास्टिक सर्जरी कराने की बात मान ली थी.
राज कुन्द्रा का विवाद
जब शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंस गये थे तो उनके जेल जाते ही शिल्पा शेट्टी ट्रेंड करने लगी थीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर ये बाते भी फैलने लगीं कि शिल्पा उनसे तलाक लेंगी. आखिर में ये बातें अफवाह निकलीं. शिल्पा और राज आज भी खुशी के साथ अपनी जिंदगी जी रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)