राजीव खंडेलवाल से लेकर रागिनी खन्ना तक, आजकल क्या कर रहे हैं टीवी के ये गुमनाम सितारे
Tv Actors: आज हम आपको ऐसे एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टीवी की दुनिया को लगभग अलविदा कह चुके हैं. इस लिस्ट में राजीव खंडेलवाल से लेकर करण सिंह ग्रोवर तक शामिल हैं.
Tv Actors: पिछले कुछ सालों में टीवी की दुनिया में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं. शोज में अक्सर पुराने एक्टर्स को नए एक्टर्स से रिप्लेस कर दिया जाता है. वहीं, कुछ स्टार्स ने पर्सनल और कई अन्य कारणों से छोटे पर्दे से दूरी बना ली है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टीवी की दुनिया से दूर हैं. आइये जानते हैं कि आपके ये फेवरेट स्टार्स आजकल क्या कर रहे हैं.
राजीव खंडेलवाल
टीवी शो कहीं तो होगा ने राजीव खंडेलवाल को खूब शोहरत दिलाई, लेकिन कुछ गेम और टॉक शो करने के बाद वह टीवी की दुनिया से गायब हो गए. इन दिनों वह फिल्मों में अपनी पहचान बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
View this post on Instagram
सुकृति कांडपाल
पॉपुलर टीवी शो दिल मिल गए से सुकृति कांडपाल को खूब शोहरत मिली थी. इसके अलावा वह 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो', 'प्यार की ये एक कहानी', 'कॉमेडी सर्कस' और 'बिग बॉस 8' का हिस्सा भी रह चुकी हैं. पिछली बार सुकृति 'काला टीका' में नजर आई थीं, लेकिन इन दिनों सुकृति कांडपाल खूबसूरत जगहों पर ट्रैवलिंग कर रही हैं.
View this post on Instagram
रागिनी खन्ना
'ससुराल गेंदा फूल' शो से पॉपुलर हुईं रागिनी खन्ना ने टीवी की दुनिया से दूरी बना ली हैं. उन्होंने 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह 'भास्कर भारती', 'स्टार या रॉकस्टार', 'झलक दिखला जा' और 'कॉमेडी सर्कस' में काम कर चुकी हैं.
View this post on Instagram
गुरमीत चौधरी
गुरमीत चौधरी ने सीरियल रामायण में राम का रोल निभाकर फैंस का दिल जीत लिया है, लेकिन इन दिनों वह छोटे पर्दे से दूर हैं. कई रिएलिटी और फिक्शन शोज जैसे 'झलक दिखला जा', 'मायावी', 'गीत हुई सबसे पराई' और 'पुनर विवाह' में काम करने के बाद वह इन दिनों बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
View this post on Instagram
आमना शरीफ
आमना शरीब ने 'कहीं तो होगा' सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन अब ऐसा लगता है कि वह छोटे पर्दे पर वापसी करने के मूड में नहीं हैं. उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर अमित कपूर के साथ की और साल 2015 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया. आमना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई पोस्ट हैं, जिसमें वह फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं.
View this post on Instagram
इकबाल खान
इकबाल खान का शो कैसा ये प्यार है काफी चर्चा में रहा. इसके अलावा वह कई शोज में नजर आए, लेकिन उन्हें वैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिली, जो 'कैसा ये प्यार है' से मिली थी. इकबाल 'एक था राजा एक थी रानी', 'बहू हमारी रजनी कांत' और 'दिल से दिल तक' जैसे सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन काफी समय से वह फुल फ्लेज्ड रोल में नहीं दिखे हैं.
View this post on Instagram
सिमोन सिंह
टीवी शो हीना में सिमोन सिंह के किरदार को बहुत पसंद किया गया था. शो में उनके काम को आज भी याद किया जाता है, लेकिन बाद में उन्होंने कुछ ऐसे रोल्स का चुनाव किया, जो उनके लिए गलत साबित हुए. सिमोन धीरे-धीरे करके छोटे पर्दे से गायब हो गई हैं.
View this post on Instagram
करण सिंह ग्रोवर
करण सिंह ग्रोवर ने 'दिल मिल गए' शो के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. देखते ही देखते वह फीमेल फैंस के चहेते बन गए थे. इन दिनों वह छोटे पर्दे को छोड़कर फिल्मों में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है.
View this post on Instagram
समीर सोनी
'जस्सी जैसी कोई नहीं' और 'परिचय' जैसे शोज से समीर सोनी लोगों के चहेते बन गए थे. उनके गुड लुक्स और बेहतरीन एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया. इन दिनों समीर फिल्मों में काम कर रहे हैं.
View this post on Instagram
जय सोनी
'बा बहू और बेबी' और 'ससुराल गेंदा फूल' जैसे शोज में जय सोनी के काम को आज भी याद किया जाता है. इसके बाद उन्होंने 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' और 'कॉमेडी सुपरस्टार्स' जैसे शोज को भी होस्ट किया है. जय 'भाग बकूल भाग' में भी नजर आए थे, लेकिन कम टीआरपी की वजह से इस शो को बंद कर दिया गया.
View this post on Instagram