Bollywood Stars Expensive Costumes: बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों में बड़े स्केल पर फिल्में बन रही हैं, जिनका बजट 200 से 300 करोड़ रुपये होता है. इसके साथ ही इन फिल्मों में स्टार्स के कॉस्ट्यूम्स पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. आज हम आपको ऐसे सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों में बहुत महंगे कॉस्ट्यूम्स पहने हैं, जिनकी कीमत सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. इन कॉस्ट्यूम्स की कीमत इतनी ज्यादा है कि आप इस बजट में अपने लिए लग्जरी कार खरीद सकते हैं.
शाहरुख खान
फिल्म रा वन में शाहरुख खान ने सुपरहीरो का रोल प्ले किया था. इस फिल्म का बजट बहुत ज्यादा था और साथ ही इसमें शाहरुख खान ने जो सुपरहीरो का कॉस्ट्यूम पहना था, उसकी कीमत करोड़ों में थी. रिपोर्ट की मानें तो, शाहरुख खान के कॉस्ट्यूम पर 4.5 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.
रजनीकांत
रजनीकांत की फिल्में हमेशा बड़े बजट की होती हैं. साल 2010 में रिलीज हुई 'रोबोट' में रजनीकांत का कॉस्ट्यूम करोड़ों रुपये में तैयार किया गया था. इस कॉस्ट्यूम को मनीष मल्होत्रा और इंटरनेशनल डिजाइनर Mary. E. Vogt ने मिलकर बनाया था, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये थी.
कंगना रनौत
शाहरुख खान ही नहीं बल्कि ऋतिक रोशन भी सुपरहीरो बनकर अपने फैंस का दिल जीत चुके हैं. उनकी फिल्म कृष 3 में कंगना रनौत ने विलेन काया की भूमिका निभाई थीं. इस फिल्म में कंगना के लिए 10 कॉस्ट्यूम्स तैयार किए गए थे और हर कॉस्ट्यूम की कीमत 10 लाख रुयए था. इस तरह मेकर्स ने 1 करोड़ रुपये सिर्फ कंगना के कॉस्ट्यूम पर ही खर्च किए थे.
अक्षय कुमार
प्रभु देवा की फिल्म सिंह इज ब्लिंग में अक्षय कुमार सरदार के रोल में नजर आए थे. इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने पगड़ी पहनी थी, जो सोने से बनाई गई थी. इस पगड़ी कीमत 65 लाख रुपये थी.
सलमान खान
सलमान खान की फिल्म वीर काफी चर्चा में रही. खास बात ये है कि इस फिल्म की कहानी खुद सलमान खान ने लिखी थी. हालांकि, 'वीर' बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाने में असफल साबित हुई थी, लेकिन इसमें सलमान खान के कॉस्ट्यूम को काफी पसंद किया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, 'वीर' में सलमान खान के कॉस्ट्यूम की कीमत 20 लाख रुपये थी.