Johny Lever Life: जॉनी लीवर ने अपनी कॉमेडी से लोगों को जमकर हंसाया है. जॉनी लीवर का बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं था, इसके बावजूद एक्टर ने अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई. जॉनी आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. जॉनी लीवर का संघर्ष किसी से छुपा नहीं है. एक समय में जॉनी लीवर अपनी जिंदगी से इतने हताश हो गए थे कि 13 साल की उम्र में आर्थिक तंगी से जूझते हुए उन्होंने सुसाइड तक का सोच लिया था. 


पढ़ाई छोड़कर बेचा पेन 
बता दें, दो भाई और तीन बहनों में जॉनी सबसे बड़े हैं. जॉनी के परिवार ने शुरूआती दिनों में काफी आर्थिक तंगी का सामना किया. घर की माली हालत इतनी ख़राब थी कि एक्टर ने घर चलाने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़कर पेन बेचने का काम शुरू किया. जॉनी लीवर बचपन से ही मजाकिया थे. वे बॉलीवुड सितारों की नकल उतार बड़े ही अनोखे ढंग से पेन बेचा करते थे. इससे उनकी अच्छी-खासी कमाई हो जाती थी. जॉनी लीवर को आज भी वह दिन याद है, जब वे बीमार पिता को अस्पताल में छोड़ शूट के लिए चले गए थे. पिता की टांग का ऑपरेशन होना था और जॉनी कॉमेडी सीन की तैयारी कर रहे थे.


सुनील दत्त ने परखी काबिलियत 
जॉनी लीवर कॉमेडी के साथ-साथ मिमिक्री के भी सरताज थे. शुरूआती दिनों में स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर उन्होंने कई शोज किए. ऐसे ही एक शो में सुनील दत्त की नजर उन पर पड़ी और उन्हें फिल्म 'दर्द का रिश्ता' में पहला ब्रेक मिल गया. पहली ही फिल्म से जॉनी लीवर मशहूर हो गए और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जॉनी लीवर 'राजा हिंदुस्तानी', 'जुदाई', 'चालबाज','बाजीगर', 'यस बॉस', 'इश्क', 'आंटी नंबर 1', 'दूल्हे राजा', 'कुछ कुछ होता है' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए हैं. 


ये भी पढ़ें:


'जिंदगी नहीं बताती आपका आखिरी दिन', पिता राजू श्रीवास्तव के अंतिम समय को याद कर छलका अंतरा श्रीवास्तव का दर्द