'द कपिल शर्मा शो' टीवी जगत का सबसे पॉपुलर शो है इस कॉमेडी शो ने दर्शकों को खूब हंसाया और गुदगुदाया है. शो से जुड़े हर किरदार की एक अलग पहचान है. लेकिन इस शो से जुड़े कई ऐसे कॉमेडियन भी है जो बीच में इस शो को अलविदा कह गए. किसी के कपिल से विवाद हुए तो किसी ने मजबूरी के चलते इस शो को छोड़ा है. कपिल शर्मा के शो के हर किरदार ने दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता हासिल की है. हर कलाकार के अलग-अलग तरीका अपनाकर दर्शकों को खूब मनोरंजन किया है. ऐसे में कुछ कॉमेडियंस ऐसे भी हैं जिन्हें दर्शक आज भी मिस करते हैं और कपिल के शो में फिर एक बार देखना चाहते हैं. आइए इस लिस्ट में पढ़िए उन कॉमेडियन के बारे में जिन्होंने कपिल शर्मा के इस शो को अलविदा कह दिया.
सुनील ग्रोवर
सुनील शुरुआत से ही कपिल के शो में अपने अलग-अलग किरदारों से लोगों को मनोरंजन करते नजर आए हैं. कभी गुत्थी बनकर तो कभी डॉक्टर मशहूर गुलाटी बनकर सुनील ने दर्शकों को खूब हंसाया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जब ये दोनों स्टार्स एक साथ ऑस्ट्रेलिया टूर पर गए थे तो इन दोनों के बीच कहासुनी के चलते इनके बीच में दरार आ गई थी. उसके बाद सुनील ने कपिल के शो से दूरी बना ली.
अली असगर
शो में कपिल की दादी का किरदार निभाने वाले अली असगर ने भी कपिल से हुए झगड़े की वजह से शो को अलविदा कह दिया. अली ने इस बारे में बात करते हुए बताया था कि- मैंने शो में लंबे समय तक काम किया लेकिन बाद में मुझे लगा कि मुझे लाइफ में आगे बढ़ना चाहिए, क्योंकि मेरे और कपिल के बीच कुछ क्रिएटिव डिफरेंस आने लगे थे.
नवजोत सिंह सिद्धू
कपिल के शो में सिद्धू स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आया करते .थे अपनी शायरी और अपने खुशमिजाज अंदाज से सिद्धू पाजी शो की जान हुआ करते थे. लेकिन 2019 में पुलवामा अटैक के बाद सिद्धू के एक बयान ने उन्हें एक ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया था कि उनको ये शो होना पड़ा था.
उपासना सिंह
कलर्स पर आ रहे कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में कपिल की बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह ने भी कपिल के शो को कंटिन्यू नहीं किया था. उपासना ने इस बारे में बात करते हुए बताया था कि उन्हें अपने रोल से सेटिस्फेक्शन नहीं मिला करती थी.