कोई 40 तो कोई 60 की उम्र में बनी दुल्हन... बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने रचाई है बड़ी उम्र में शादी, जानिए- लिस्ट में कौन-कौन है शामिल
Bollywood Actresses: बॉलीवुड की अभिनेत्रिया कई मामलों में रूढिवादिता को तोड़ने के लिए जानी जाती हैं. यहां कई एक्ट्रेसेस ने शादी की उम्र निकल जाने के बाद सात फेरे लिए हैं.
Bollywood Actresses: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस वुमेन इंपावरमेंट की मिसाल हैं. ये अपनी खूबसूरती और टैलेंट के अलावा अपनी हिम्मत और ऑफ स्क्रीन लाइफ से भी लोगों को इंस्पायर करती हैं. यहां तक कि इन एक्ट्रेसेस ने शादी के लिए उम्र की सीमा को भी तोड़ा है और 40 की उम्र में भी शादी रचाई है. यूं कहिए कि बॉलीवुड की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने पहले खुद को अपनी प्रोफेशनल लाइफ में इस्टैब्लिश किया और फिर शादी के बंधन में बंधी. चलिए आज ऐसी ही ऐक्ट्रेसेस के बारे में...
उर्मिला मातोंडकर
‘रंगीला’ गर्ल उर्मिला मातोंडकर भी उन एक्ट्रे की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने 40 प्लस होने के बाद सात फेरे लिए और शादी रचाई. बता दें कि 43 साल की उम्र में उर्मिला ने शादी करने के बारे में सोचा और उन्होंने खुद से 9 साल छोटे हसिन अख्तर मीर के साथ शादी रचाई. उर्मीला की वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. उर्मिला के साथ पूरी तरह से कहा जा सकता हैं कि प्यार के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती है और उनकी शादी की तस्वीरों को देखकर, तो यकीनन ये कहा जा सकता है कि वह सबसे खुश दुल्हन लग रही थीं.
प्रीति जिंटा
जब प्रीति नेस वाडिया के साथ अच्छे रिलेशनशिप में थीं, तो सभी कयास लगा रहे थे कि दोनों शादी कर लेंगे. लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए और इनकी शादी नहीं हो पाई. लेकिन बॉलीवुड की चुलबुली 'लिरिल' गर्ल को जीन गुडइनफ से प्यार हो गया और इस जोड़े ने 29 फरवरी, 2016 को लॉस एंजिल्स में शादी कर ली. प्रीति ने जब जीन गुडइनफ से 41 साल की उम्र में शादी की थी.
मनीषा कोइराला
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाने वाली मनीषा कोइराला ने कई सुपर-डुपर हिट फिल्में दी हैं. एक समय वो था जब लोग उनके दीवाने थे. मनीषा ने 2010 में सम्राट ढल से शादी की थी. मनीषा ने जिस समय शादी करने का फैसला किया था उस समय उनकी उम्र 40 साल थी. हालांकि एक्ट्रेस की मैरिड लाइफ ज्यादा दिन तक चल नहीं पाई और 2 साल के भीतर ही दोनों अलग हो गए थे.
सुहासिनी मुले
सुहासिनी मुले (Suhasini Mulay) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो इंडियन टेली वर्ल्ड, बॉलीवुड के साथ-साथ मराठी फिल्म फ्रेटरनिटी में भी काफी पॉपुलर हैं. सुहासिनी हमेशा दमदार किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं. सुहानी सहसे ज्यादा चर्चा में उस वक्त आई जब उन्होंने 60 साल की उम्र में शादी की. उन्होंने 16 जनवरी 2011 को प्रोफेसर अतुल गुर्तु से शादी की थी. सुहासिनी ने पहले कभी शादी नहीं की लेकिन अतुल के लिए यह उनकी दूसरी शादी थी. उन्होंने अपनी पहली पत्नी को कैंसर की वजह से खो दिया था. सुहासिनी अपने पति से फेसबुक पर मिली थीं. ब्रंच को दिए इंटरव्यू के दौरान सुहासिनी अपनी शादी की घटना को बड़े प्यार से याद करते हुए बताया था, जब हमने पंडित को बताया कि हम "शादी करने वाले दूल्हा और दुल्हन" हैं, तो वह दंग रह गये और हकलाये, 'जी, आप दोनो? बहुत अच्छा, बहुत अच्छा.' हमारी हंसी छूट गई? हमें कोर्ट में भी ऐसी ही प्रतिक्रिया मिली. लेकिन किसे परवाह... हम खुश थे!
लीसा रे
बेहद खूबसूरत लीसा ने अपनी पहली ही फिल्म ‘कसूर’ में अपने शानदार अभिनय से सभी को प्रभावित किया था. लीसा जब 40 साल की थीं, तब उन्होंने अपने कंसल्टेंट जेसन देहनी से 2010 में शादी कर ली थी. लिसा ने एक बार ये भी मेंशन किया था कि वह कितनी खुश थीं कि उन्होंने 20 साल की उम्र में शादी नहीं की.
रानी मुखर्जी
सभी जानते हैं कि रानी आदित्य चोपड़ा को डेट कर रही थीं, लेकिन न तो रानी और न ही आदित्य ने कभी इस बात को खुलकर स्वीकार किया था. हालांकि, इस जोड़े ने 21 अप्रैल, 2014 को इटली में गुपचुप तरीके से शादी कर सभी को चौंका दिया था. इस जोड़े ने दिसंबर 2015 में अपनी पहली बेटी का भी वेलकम किया. रानी ने 36 साल की उम्र में शादी की थी.
नीना गुप्ता
बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस मानी जाने वाली नीना गुप्ता को भी ढलती उम्र में प्यार हुआ था. एक्ट्रेस ने 46 साल की उम्र में बेधड़क दिल्ली के विवेक मेहरा संग सात फेरे ले लिए थे.