Film Release In September Last Week: सितंबर महीने का आखिरी सप्ताह शुरू हो गया है. हर हफ्ते की तरह इस बार भी फिल्मों का मेला लगने वाला है. सितंबर के इस चौथे हफ्ते में कई धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनका इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे थे. इनमें से कई ऐसी फिल्में जो सिनेमाघरों में दस्तक देंगी तो कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचाएंगी. आइए जानते हैं कि सितंबर महीने के इस अंतिम सप्ताह में कौन-कौन से थ्रिलर रिलीज होने वाले हैं. 


विक्रम वेधा


बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म विक्रम वेधा 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. विक्रम वेधा के ट्रेलर से ये साफ जाहिर होता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी. साथ ही ऋतिक रोशन के नेगेटिव रोल की चर्चा हर तरफ हो रही है. 



पौन्नियन सेल्वन 1
 
साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर मणि रत्नम की बहुचर्चित फिल्म पोन्नियन सेल्वन पार्ट अपनी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म पीएस 1 विक्रम वेधा के साथ 30 सितंबर को थिएटर में रिलीज होगी. इस फिल्म में चोल शासकों के अस्तित्व की कहानी को दर्शाया गया है. फिल्म पीएस 1 में साउथ सुपरस्टार विक्रम, कार्ति, तृषा कृष्णन और बॉलीवुड सुपरस्टार ऐश्वर्या बच्चन सहित कई कलाकार मौजूद हैं.



प्लान ए प्लान बी


बॉलीवुड कलाकार रितेश देशमुख और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की कॉमेडी फिल्म प्लान ए प्लान बी इस सितंबर के इस आखिरी सप्ताह में रिलीज होगी. प्लान ए प्लान बी की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग मशहूर ओटीटी नेटफ्लिक्स पर 30 सितंबर से कर दी जाएगी. 



नाने वरुवेन


साउथ के मेगा सुपरस्टार धनुष की अपकमिंग तेलुगू फिल्म नाने वरुवेन भी इसी सप्ताह रिलीज होगी. आपको बता दें कि फिल्म नाने वरुवेन 29 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में धनुष के साथ एक्ट्रेस एली अब्राहम लीड रोल में मौजूद हैं.






कर्म युद्ध
 
हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार सतीश कौशिक, आशुतोष राणा और एक्ट्रेस पौली धाम की वेब सीरीज कर्म युद्ध इस सप्ताह की रिलीज लिस्ट में शामिल है. इस सीरीज को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 30 सितंबर से स्ट्रीम किया जाएगा.






ये भी पढे़ं-


Raju Srivastav: राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बयां किया दर्द, कहा- पापा हॉस्पिटल में कुछ भी नहीं बोले


Chup Box Office Collection: सनी देओल-दुलकर सलमान की फिल्म का फीका पड़ा जादू, दूसरे दिन किया इतना बिजनेस