Fukrey 3 Box Office Collection Day 2: फ्राइडे की कमाई में Fukrey 3 ने Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan का बैंड बजा दिया, जानें कलेक्शन
Fukrey 3 Box Office Collection: पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा की फिल्म फुकरे 3 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस फिल्म ने जवान से ज्यादा कलेक्शन किया है.
![Fukrey 3 Box Office Collection Day 2: फ्राइडे की कमाई में Fukrey 3 ने Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan का बैंड बजा दिया, जानें कलेक्शन Fukrey 3 Box Office Collection Day 2 Richa Chadha starrer film earn more than jawan on friday know daywise collection Fukrey 3 Box Office Collection Day 2: फ्राइडे की कमाई में Fukrey 3 ने Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan का बैंड बजा दिया, जानें कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/7c69c25fb7d804b899ca4f6b564291381695973674623355_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fukrey 3 Box Office Collection Day 2: फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है. ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है. फुकरे 3 में ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, मंजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म ने पहले दिन 8.5 करोड़ का कलेक्शन किया था और अब दूसरे दिन के भी अर्ली आंकड़े सामने आ गए हैं. जिसे देखकर लग रहा है कि फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फुकरे 3 ने दूसरे दिन के कलेक्शन में शाहरुख खान की जवान को भी मात दे दी है.
फुकरे 3 के साथ विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जिसे फुकरे 3 ने बुरी तरह से पछाड़ दिया है. फुकरे 3 वीकेंड तक अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
फुकरे 3 ने किया इतना कलेक्शन
फुकरे 3 ने पहले दिन 8.82 करोड़ का कलेक्शन किया है. सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म को टोटल कलेक्शन 16.32 करोड़ हो जाएगा. फुकरे 3 ने जवान को कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
जवान ने किया इतना कलेक्शन
शाहरुख खान की जवान को रिलीज हुए करीब एक महीना होने वाला है. फिल्म इतने दिनों से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही थी लेकिन अब ये कमाई धीरे-धीरे कम हो रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जवान ने 23वें दिन करीब 5 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो फुकरे 3 के कलेक्शन से काफी कम है.
फुकरे 3 में इस बार हनी (पुलकित सम्राट), चूचा (वरुण शर्मा), लाली (मंजोत सिंह) और पंडित जी (पंकज त्रिपाठी) मिलकर भोली पंजाबन (ऋचा चड्ढा) को दिल्ली में चुनाव जीतने से रोकने की कोशिश करते हैं. भोली पंजाबन को ये चारों की टीम मिलकर कैसे रोक पाती है ये देखने के लिए तो आपको फिल्म देखने जाना पड़ेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)