Fukrey 3 Box Office Collection Day 22: 'फुकरे 3' पिछले महीने 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और शुरुआत से ही फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था. ऋचा चड्ढा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई और ऐसे में फिल्म ने उम्मीद से बढ़कर कमाई की. घरेलू बॉक्स पर फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब है लेकिन पिछले कुछ दिनों से फिल्म के कारोबार में भारी गिरावट देखी जा रही है.
'फुकरे 3' ने अपनी रिलीज के 21वें दिन 0.54 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं अब 22वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म गुरुवार को सिर्फ 0.39 करोड़ का बिजनेस करेगी. हैरान करने वाली बात तो यह है कि गुरुवार को कलेक्शन के मामले में फिल्म अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' से भी काफी पिछड़ गई है जो कि अपनी रिलीज की शुरुआत से ही फ्लॉप मानी जा रही है.
'मिशन रानीगंज' से पिछड़ी 'फुकरे 3'
'मिशन रानीगंज' की बात करें तो फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन हुए हैं और दो हफ्तों में फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल सकी है. गुरुवार को भी फिल्म 0.51 करोड़ का बिजनेस कर सकती है जो कि बहुत अच्छा कलेक्शन नहीं है लेकिन यह कलेक्शन न सिर्फ 'फुकरे 3' बल्कि शाहरुख खान की 'जवान' से भी ज्यादा है. बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जवान' गुरुवार को 0.50 करोड़ की कमाई कर सकती है.
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी उनकी झोली में कई फिल्में हैं. वे हेरा फेरी 3, वेलकम टू द जंगल और हाउसफुल 5 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास स्काई फोर्स भी है जो कि अगले साल 2 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.