Fukrey 3 Box Office Collection Day 22: बॉक्स ऑफिस पर अब ‘फुकरे 3’ का हुआ बेहद बुरा हाल, मुट्टीभर कमाई करने में छूट रहे पसीने, 22वें दिन का कलेक्शन रुला देगा
Fukrey 3 Box Office Collection: ‘फुकरे 3’ का अब बॉक्स ऑफिस पर पैकअप होता हुआ नजर आ रहा है. फिल्म की कमाई में हर दिन गिरावट आ रही है. रिलीज के 22वें दिन तो ‘फुकरे 3’ की कमाई सबसे कम रही.
![Fukrey 3 Box Office Collection Day 22: बॉक्स ऑफिस पर अब ‘फुकरे 3’ का हुआ बेहद बुरा हाल, मुट्टीभर कमाई करने में छूट रहे पसीने, 22वें दिन का कलेक्शन रुला देगा Fukrey 3 Box Office Collection Day 22 Varun Sharma Richa Chadha Pulkit Samrat Film earn 45 Lakh on Third Thursday amid Leo Fukrey 3 Box Office Collection Day 22: बॉक्स ऑफिस पर अब ‘फुकरे 3’ का हुआ बेहद बुरा हाल, मुट्टीभर कमाई करने में छूट रहे पसीने, 22वें दिन का कलेक्शन रुला देगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/19/700cb4a52db2681400c8669892f4e99e1697730899327209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fukrey 3 Box Office Collection Day 22: फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘फुकरे 3’ 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को पहले दिन से ही विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर से क्लैश करना पड़ा था. लेकिन ‘फुकरे 3’ का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर ऐसा बोला कि इसने जमकर कमाई की. यहां तक कि इसने ब्लॉकबस्टर जवान को भी बराबर की टक्कर दी है. हालांकि रिलीज के तीसरे हफ्ते में ‘फुकरे 3’ की कमाई घट गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘फुकरे 3’ ने रिलीज के 22वें दिन कितनी कमाई की है?
‘फुकरे 3’ ने रिलीज के 22वें दिन कितना कलेक्शन किया?
‘फुकरे 3’ ने दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट की डोज दी है. फिल्म में वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट के फुकरे गैंग और ऋचा चड्ढा यानी भोली पंजाबन की डबल पागपंती ने सिनेमाघरों में खूब ऑडियंस की भीड़ खींचीं. इसी के साथ ‘फुकरे 3’ ने जमकर कमाई भी की. फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 66.02 करोड़ की कमाई कर ली थी. दूसरे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 15.27 करोड़ रुपये रहा. वहीं तीसरे हफ्ते की कमाई की बात करें को थर्ड मंडे फिल् मे 70 लाख का बिजनेस किया तो वहीं तीसरे मंगलवार ‘फुकरे 3’ की कमाई 60 लाख रुपये रही. तीसरे बुधवार फिल्म ने 54 लाख का बिजनेस किया. वहीं अब ‘फुकरे 3’ की रिलीज के 22वें दिन यानी तीसरे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फुकरे 3’ ने रिलीज के 22वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को 45 लाख का बिजनेस किया है.
- इसी के साथ ‘फुकरे 3’ की 22 दिनो की कुल कमाई अब 93.12 करोड़ रुपये हो गई है.
‘फुकरे 3’ के लिए 100 करोड़ पार करना हुआ मुश्किल
‘फुकरे 3’ को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो गए हैं. फिल्म की कमाई में अब हर दिन भयंकर गिरावट दर्ज की जा रही है. रिलीज के 43वें दिन तो ‘फुकरे 3’ की कमाई सबसे कम रही है. ऐसे में अब ‘फुकरे 3’ के 100 करोड़ का आंकड़ा छूना बेहद मुश्किल लग रहा है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 93 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है लेकिन इस माइल्स स्टोन को पार करने में फिल्म के पसीने छूट रहे हैं. अब देखने वाली बात ये है कि क्या ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी या नहीं या उससे पहले ही ये बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ देगी.
.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)