Fukrey 3 Box Office Collection Day 3: शनिवार को 'फुकरे 3' की लगी लॉटरी! Richa-Pulkit की कॉमेडी फिल्म ने वीकेंड पर किया शानदार कलेक्शन, जानें आंकड़े
Fukrey 3 Box Office Collection Day 3: फुकरे 3 ने अपनी रिलीज के शुरुआती दो दिनों में कुछ खास कलेक्शन नहीं किया था .लेकिन तीसरे दिन वीकेंड होने के चलते फुकरे 3 ने अच्छी कमाई की है.

Fukrey 3 Box Office Collection Day 3: 'फुकरे 3' पिछले महीने 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. कॉमेडी ड्रामा फिल्म में ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी और मनजोत सिंह ने लीड किरदार अदा किए हैं. फिल्म ने अपनी रिलीज के शुरुआती दो दिनों में कुछ खास कलेक्शन नहीं किया था लेकिन तीसरे दिन वीकेंड होने के चलते 'फुकरे 3' ने अच्छी कमाई की है.
'फुकरे 3' ने पहले दिन 8.82 करोड़ कमाए थे, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 7.81 करोड़ रुपए की कमाई की थी. अब तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक 'फुकरे 3' ने तीसरे दिन (शनिवार) 11.67 करोड़ रुपए का कारोबार किया है और इस तरह फिल्म ने कुल 28.30 करोड़ कमा लिए हैं.
#Fukrey3, as expected, witnesses EXCELLENT GROWTH on Day 3, hits DOUBLE DIGITS to consolidate and cement its status… Double digits on Sun - Mon should ensure ₹ 50 cr *extended* weekend, which would be a FANTASTIC SCORE… Thu 8.82 cr, Fri 7.81 cr, Sat 11.67 cr. Total: ₹ 28.30… pic.twitter.com/Ec0zhxMiGL
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2023
'फुकरे 3' ने द वैक्सीन वॉर को पछाड़ा
बता दें कि मृगदीप सिंह लांबा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'फुकरे 3' विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 'फुकरे 3' ने बॉक्स ऑफिस पर 'द वैक्सीन वॉर' को पछाड़ दिया है. 'द वैक्सीन वॉर' पहले दिन से ही खास कमाई नहीं कर पा रही है. पहले दिन जहां फिल्म ने करीब 0.85 करोड़ कमाए, दूसरे दिन 0.9 करोड़ का कारोबार किया और तीसरे दिन सिर्फ 1.50 करोड़ रुपए में ही सिमटकर रही गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

