Fukrey 3 Trailer: जोरदार एंटरटेनमेंट के साथ अपनी पलटन लेकर आ रही है 'भोली पंजाबन', देखें 'फुकरे 3' का मज़ेदार ट्रेलर
Fukrey 3 Trailer Video: ऋचा चड्ढा की मल्टी स्टारर फिल्म 'फुकरे 3' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. जो पहले से भी ज्यादा मजेदार दिखाई दे रहा है.
![Fukrey 3 Trailer: जोरदार एंटरटेनमेंट के साथ अपनी पलटन लेकर आ रही है 'भोली पंजाबन', देखें 'फुकरे 3' का मज़ेदार ट्रेलर Fukrey 3 Trailer Video Richa chadha Varun Sharma Manjot Singh Pankaj Tripathi Movie Release date Fukrey 3 Trailer: जोरदार एंटरटेनमेंट के साथ अपनी पलटन लेकर आ रही है 'भोली पंजाबन', देखें 'फुकरे 3' का मज़ेदार ट्रेलर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/05/66895f04510c0c50c8b82529a6849dcf1693910067425357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fukrey 3 Release Date: ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) की मल्टी स्टारर हिट फिल्म 'फुकरे' (Fukrey) तो आपको याद ही होगी? अब इसका तीसरा पार्ट जल्द रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया गया है.
हाल ही में फिल्म के पोस्टर जारी किए गए थे जिसके साथ फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया गया था वहीं आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. इस बार भी दर्शकों के लिए फुकरे का मज़ा दोगुना होने वाला है, क्योंकि इस बार भी साथ देने आ रहे हैं पंकज त्रिपाठी जिनकी कॉमिक टाइमिंग पर तो फैंस वैसे ही फिदा हैं.
कैसा है ट्रेलर?
2 मिनट 51 सेकेंड का ये ट्रेलर आपकी उम्मीदों पर खरा उतरता नजर आ रहा है. ये आपको 10 साल पीछे 'फुकरे' की यादों में ले जाएगा. ट्रेलर की शुरुआत होती है वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट यानी चूचा और हन्नी भाई के उस स्कूल से होती है जिसमें वो लगातार फेल होते रहे थे.
उसके बाद शुरू होता चूचा का वही 'डेजा चू' यानी सपनों का खेल. फिल्म में ऋचा इस बार दिल्ली में चुनाव लड़ती नजर आएंगी और उनकी मदद करेंगे पंडित जी यानी पंकज त्रिपाठी और हन्नी भाई यानी पुलकित सम्राट. ट्रेलर काफी मज़ेदार है शुरुआत से लेकर अंत आपको वीडियो देखकर हंसी आएगी. अब देखना होगा 'फुकरे 3' पहले पार्ट 'फुकरे' की तरह लोगों के दिलों में जगह बना पाती है या नहीं. उससे पहले देखें ट्रेलर.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि फुकरे साल 2013 में रिलीज़ हुई. उसके बाद 2017 में फुकरे रिटर्नस रिलीज हुई लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. अब 5 साल बाद इसका तीसरा पार्ट रिलीज़ किया जा रहा है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे थे. हालांकि इस पार्ट में ऋचा चड्ढा के ब्वॉयफ्रेंड यानी अली फजल नज़र नहीं आएंगे. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज़ हो रही है.
ये भी पढ़ें: Kushi Success Celebration: विजय देवरेकोंडा खास अंदाज में मनाएंगे 'कुशी' की सक्सेस की खुशी! फैंस को देंगे 1-1 लाख रुपए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)