नई दिल्ली: अभिनेता पुलकित सम्राट अपनी आगामी फिल्म 'फुकरे-2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. सम्राट का कहना है कि 'फुकरे' हमेशा उनकी सबसे खास फिल्मों में से एक रहेगी.
'फुकरे-2' वर्ष 2013 में आई फिल्म 'फुकरे' का सीक्वल है. पुलकित ने एक बयान में कहा, "2013 में आई फिल्म 'फुकरे' हमेशा मेरी सबसे खास फिल्मों में से एक रहेगी. इसके सीक्वल की शूटिंग भी दिल्ली में हो रही है और मुझे बेहद मजा आ रहा है."
अभिनेता ने कहा कि इस शूटिंग के दौरान उनकी 'फुकरे' फिल्म की शूटिंग की कई यादें ताजा हुई हैं. 'बिट्टू बॉस', 'डॉली की डोली' , 'सनम रे' और 'जुनूनियत' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके पुलकित की फिल्म 'फुकरे' का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया था.
इसमें वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, अली फजल, मंजोत सिंह, विशाखा सिंह और प्रिया आनंद भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दिए थे.