50 करोड़ से कुछ ही दूर है 'फुकरों' का जलवा, ये रहा छह दिनों का कलेक्शन
शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ऑपनिंग करते हुए सभी को चौंका दिया था.
नई दिल्ली: शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ऑपनिंग करते हुए सभी को चौंका दिया था. इस फिल्म ने बुद्धवार को 4.30 करोड़ रूपए की कमाई करते हुए अभी तक 46.65 करोड़ रुपए अपने नाम कर लिए हैं.
इसके साथ ही ये को साफ है कि फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते में 50 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. सबको हैरान करते हुए इस फिल्म ने पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग करते हुए 8.10 करोड़ की कमाई कर ली थी.
फिल्म को रेटिंग और रिव्यू भी बढ़िया मिले थे जिसका असर फिल्म की दूसरे दिन की कमाई पर पड़ता नजर आया था. फिल्म ने शनिवार यानि दूसरे दिन 11.30 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इसके साथ ही फिल्म ने महज दो दिनों में 19.40 करोड़ रुपए कमा लिए थे. इसके बाद पहले वीकेंड यानि रविवार को फिल्म ने सबसे ज्यादा 12.80 करोड़ रूपए कमा लिए थे.
वहीं सोमवार को 5.10 करोड़, मंगलवार को 5.05 करोड़ और कल यानि बुद्धवार को 4.30 की कमाई करते हुए फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 46.65 करोड़ रुपए की कुल कमाई अपने नाम कर ली है.
#FukreyReturns is all set for a GLORIOUS Week 1... Biz is SUPER-STRONG on weekdays... Fri 8.10 cr, Sat 11.30 cr, Sun 12.80 cr, Mon 5.10 cr, Tue 5.05 cr, Wed 4.30 cr. Total: ₹ 46.65 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 14, 2017
फिल्म का कमाई को देखते हुए फिल्म की टीम और ट्रेड ऐनेलिस्ट को उम्मीद है ये फिल्म पहले हफ्ते में 50 करोड़ का आंकड़ा छूने में कामयाब हो जाएगी. फिल्म के बजट के हिसाब से इतनी कमाई किसी बलॉकबस्टर से परे नहीं है.
इसके साथ ही ये फिल्म सबसे धमाकेदार ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शुमार हो गई है. छोटे बजट में बनी ये फिल्म अब कमाई करने वाली बड़ी फिल्मों जैसे हाउसफुल, धमाल, गोलमाल और जुड़वा जैसी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
इस फिल्म में ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, अली फज़ल, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और मकरंद देशपांडे मुख्य भूमिका में हैं. इसे मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को एबीपी न्यूज़ ने पांच में से तीन स्टार दिया है. एबीपी न्यूज़ ने अपने रिव्यू में लिखा है, ''ये फिल्म फनी है, साफ सुथरी है और इंटरटेनिंग है जिसे आप परिवार के साथ देख सकते हैं.''