मुंबई: अभिनेता अली फजल का कहना है कि अपकमिंग फिल्म 'फुकरे रिटर्न्‍स' इस सीरीज की पहली फिल्म (फुकरे) की तुलना में एक्शन से भरपूर और तेज होगी.


अली ने बताया, " 'फुकरे' तीन साल पहले रिलीज हुई थी और तब से अब तक बहुत बदलाव आ चुका है. इस फिल्म में मेरी भूमिका और अधिक दिलचस्प होगी और यही पहला सवाल मैंने अपने निर्देशक (मृगदीप सिंह लांबा) से पूछा था. पहली फिल्म में मेरा किरदार उबाऊ था, इसलिए मैंने उनके साथ अपनी भूमिका पर चर्चा की और 'फुकरे रिटर्न्‍स' में अपनी भूमिका को विस्तार से समझा."


उन्होंने कहा, "इस बार कहानी तेज है और इसमें भरपूर एक्शन हैं." 'फुकरे रिटर्न्‍स' में भी पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, वरुण शर्मा, प्रिया आनंद, ऋचा चड्ढा, विशाखा सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.


फिल्म शुक्रवार 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...