Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: प्रियंका चोपड़ा अपने विदेशी ब्वॉयफ्रेंड निक जोनास के साथ इस एक दिसंबर को शादी करने वाली हैं. शादी की रस्में बुधवार से ही शुरू हो गई हैं. प्रियंका ने बुधवार को अपने घर पर एक गणेश पूजा रखी और इसके बाद आज वो निक जोनास के साथ जोधपुर के लिए रवाना हो गईं.
प्रियंका और निक जोनास की शादी का इंतजार सिर्फ देसी फैंस ही नहीं बल्कि विदेशी फैंस भी बेसब्री से कर रहे हैं. फैंस इनकी शादी से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट्स के लिए टकटकी लगाए बैठे नजर आ रहे हैं. हम आपके लिए प्रियंका की शादी की पूरी डिटेल्स लेकर आए हैं . शादी से समारोह से लेकर संगीत, मेहंदी और हल्दी सब की डिटेल्स आपको यहां मिल जाएगी.
चार्टेड से जोधपुर पहुंचे प्रियंका-निक
प्रियंका चोपड़ा मंगेतर निक जोनास और बाकी परिवार के लोगों के साथ आज सुबह अपने पर्सनल चार्टेड से जोधपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान उनके साथ उनकी टीम के करीब 15 लोग भी शामिल थे. प्रियंका का चार्टेड सीधा जोधपुर पहुंचा. दोनों करीब इसके बाद प्रियंका ने अपने परिवार के लिए एक खास लंच का आयोजन किया है. जहां सारा परिवार एक टेबर पर बैठकर खाना खाएगा. इसके बाद प्रियंका की शादी की बाकी रस्में शुरू होंगी.
संगीत में परफॉर्म करेंगे निक और प्रियंका
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चोपड़ा का संगीत कल यानी 30 नवंबर को होगा. संगीत में परिवार वालों के साथ-साथ निक और प्रियंका भी परफॉर्म करने वाले हैं. अपने संगीत में निक अपनी होने वाली पत्नी के लिए गाना गाएंगे तो वहीं प्रियंका भी अपने डांस मूव्स से सबको एंटरटेन करती दिखेंगी.
दो बार करेंगे शादी
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की ही तरह प्रियंका और निक भी दो रीति रिवाजों के साथ शादी रचाएंगे. पहले एक दिसंबर को निक जोनास के धर्म के मुताबिक क्रिश्चियन रीति रिवाजों से दोनों की शादी होगी. उसके अगले दिन यानि 2 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दोनों सितारे सात फेरे लेंगे. शादी के बाद 4 दिसंबर को प्रियंका और निक दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेंगे.
मेहमानों को देंगे खास तोहफा
शादी के वेन्यू के साथ-साथ दोनों की शादी में पहुंचने वाले मेहमान भी काफी खास होने वाले हैं. अब अगर मेहमान खास हैं तो फिर मेहमानों का स्वागत भी खास अंदाज में ही होना चाहिए. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि प्रियंका और निक अपनी शादी में पहुंचने वाले मेहमानों को एक बेहद खास गिफ्ट देने वाले हैं. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक निक और प्रियंका ने मुंबई के एक खास ज्वैलर से चांदी का सिक्का डिजाइन करवाया है. इस सिक्के के एक ओर निक और प्रियंका के नाम का पहला अक्षर लिखा हुआ है यानी कि NP लिखा हुआ है. इसी सिक्के की दूसरी ओर गणेश और लक्ष्मी जी की तस्वीर लगी हुई है.
शादी पर खर्च करेंगे 4 करोड़
प्रियंका चोपड़ा और निक ने शादी के लिए 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक पूरे होटल को बुक किया हुआ है. इस दौरान किसी भी अन्य को होटल में रूम नहीं दिए जा रहे हैं. ताज उम्मैद भवन पैलेस को कुल 4 दिनों के लिए बुक किया गया है. इन चार दिनों के किराए की बात करें तो प्रियंका को करीब 4 करोड़ के आसपास अपनी शादी पर खर्च करना होगा. प्रियंका ने शादी में आने वाले गेस्ट्स के लिए कुल 64 लग्जरी रूम, 22 पैलेस रूम और 42 सुइट्स बुक किए हैं.