भव्य होगी शादी
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास दोनों ही अपनी शादी को एक ग्रैंड इवेंट बनाना चाहते हैं. इसलिए शादी के लिए दोनों ने राजस्थान के जोधपुर स्थित उम्मेद भवन पैलेस को चुना है. शादी के लिए इसे पहले ही बुक किया जा चुका है. आज के समय में ये दुनिया के सबसे बड़े निजी महलों में से एक है. इस होटल की खास बात ये है कि इसमें 347 कमरे हैं. ये होटल साल 1943 में बनकर तैयार हुआ. उस दौर में इसे चित्तर पैलेस के नाम से जाना जाता था. दोनों 2 दिसंबर को इसी पैलेस में एक दूसरे संग 7 फेरे लेंगे.
कई दिन चलेगा सेलीब्रेशन
प्रियंका की शादी की रस्मों की बात करें तो कल से ही प्रियंका की शादी रस्में शुरू हो जाएंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका और निक की शादी की रस्में 28 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी और रस्मों का ये दौर 3 दिसंबर तक चलेगा. बताया जा रहा है कि मेंहदी, हल्दी, संगीत और शादी की रस्में करीब 6 दिन तक चलेंगी. इन्हीं रस्मों के बीच प्रियंका अपने मंगेतर के साथ 2 दिसंबर को सात फेरे लेंगी.
प्रियंका लेंगी फिल्मी एंट्री
प्रियंका चोपड़ा अपनी शादी को बेहद खास बनाना चाहती हैं. इसके लिए उन्होंने खास इंतजाम भी किए हैं. मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी शादी में देसी गर्ल खास स्वैग में नजर आने वाली हैं. 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलने वाले शादी के फंक्शन्स होने वाले हैं. प्रियंका शादी के लिए 3 दिसंबर को उमैद पैलेस में पहुंचेगी और उनकी ये एंट्री गाड़ी से नहीं बल्कि हैलीकॉप्टर से होने वाली है.
खास होगा प्रियंका की शादी को जोड़ा
जोधपुर में शादी करने जा रही प्रियंका चोपड़ा की शादी के जोड़े से लेकर सब कुछ बेहद खास होने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चोपड़ा की शादी का लहंगा लाल रंग को होगा और इस दौरान निक गोल्डन रंग की आउटफिट में नजर आएंगे.
मेहमान होंगे खास
प्रियंका चोपड़ा और निक की शादी में मेहमान भी बेहद खास होने वाले हैं. निक के भाई जोए जोनास और होने वाली भाभी सोफी टर्नर पहले ही भारत पहुंच चुके हैं. इसके अलावा निक के माता-पिता भी जल्द भारत पहुंच सकते हैं. शादी में के मेहमानों की लिस्ट की बात करें तो इस शादी में मेगन मार्कल सबसे खास गेस्ट हो सकती हैं.
दिल्ली में होगा रिसेप्शन
प्रियंका शादी तो जोधपुर में करने जा रही हैं लेकिन इसके बाद वो सीधा दिल्ली आएंगी. फिल्मफेयर की रिपोर्ट की मानें तो प्रियंका चोपड़ा दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करने वाली हैं. 2 दिसंबर को शादी के बाद प्रियंका -निक और दोनों का परिवार दिल्ली पहुंचेंगा और 4 दिसंबर को एक ग्रैंड रिसेप्शन होगा. हालांकि मुंबई में रिसेप्शन कब होगा इससे जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है.