दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज से ठीक दिन बाद एक दूसरे से शादी करने वाले हैं. दोनों अपने 6 साल पुराने रिश्ते को एक नया नाम देने जा रहे हैं और शादी के लिए दोनों इटली रवाना भी हो गए हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शुक्रवार रात मुंबई से अपने परिवार के साथ रवाना हुए. इस दौरान दोनों को पैपराजी ने एयरपोर्ट पर कैप्चर भी किया. दोनों की शादी से जुड़ी हर वो जानकारी जो आप जानना चाहते हैं हम आपको यहां बताने जा रहे हैं.


यहां करेंगे शादी


रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण  14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी करने जा रहे हैं. शादी की रस्में 13 नंवबर से संगीत के साथ शुरू होंगी. इसके बाद महेंदी और हल्दी का कार्यक्रम होगा. लेक कोमो इटली की बेहद खूबसूरत जगहों में एक है जो कि लोंबार्डी इलाके में स्थित है. जहां पर ज्यादातर रिसॉर्ट्स हैं. इटली का ये इलाका अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. लेक कोमो को अगर ऊपर से देखा जाए तो वो एक Y की शेप में नजर आता है. इससे पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भी शादी के लिए इटली को चुना था.


कैसा होगा दूल्हा-दुल्हन का जोड़ा


किसी भी शख्स के लिए शादी एक बहुत खास पल होता है और वो इसमें सुंदर दिखना चाहते हैं. अनुष्का शर्मा की ही तरह दीपिका पादुकोण ने भी अपनी शादी के लिए सब्यसाची को चुना है. दीपिका - रणवीर की शादी की ड्रेस खासतौर पर सब्यसाची के द्वारा डिजाइन करवाई गई है. इस बात की हिंट खुद सब्यसाची ने दीपिका की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए दिया था.





बेहद खास होगा दीपिका का मंगलसूत्र


दीपिका ने अपनी शादी का मंगलसूत्र खुद खरीदा है. इस मंगलसूत्र की कीमत है 20 लाख रुपए. इसके साथ ही दीपिका ने रणवीर के लिए एक चेन भी खरीदी है. दीपिका के मंगलसूत्र की बात करें तो ये सिंगल डायमंड से बना है. बताया जा रहा है कि दीपिका की पूरी ज्वैलरी जो वो अपनी शादी में पहनने वाली हैं उसकी कीमत एक करोड़ रुपए है. दीपिका ने शादी के गहनों की शॉपिंग अंधेरी में एक ज्वैलरी स्टोर से की है. यहां उन्होंने पहले से जानकारी दी थी कि वो शॉपिंग के लिए आने वाली हैं. इसी कारण स्टोर को करीब आधे घंटे तक बंद रखा गया था. रणवीर की चेन और मंगलसूत्र के साथ-साथ दीपिका ने अपने लिए दो नेकलेस भी खरीदे हैं.


दो बार शादी करेंगे रणवीर-दीपिका


बता दें कि ये कपल 14-15 नवंबर को शादी करने जा रहा है और इसकी जानकारी दोनों ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए दी थी. अब एबीपी न्यूज़ को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि दीपिका और रणवीर दो तरह के रीति रिवाजों से शादी करेंगे. दीपिका का परिवार बेंगलुरू का है. यही वजह है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहले 14 नवंबर को साउथ इंडियन रीति रिवाज़ों से शादी करेंगे. उसके अगले यानि 15 नवंबर को रणवीर सिंह के परिवार की मान्यताओं के अनुसार शादी होगी. रणवीर सिंधी हैं इसलिए दूसरी बार सिंधी रीति रिवाज़ों के साथ दोनों की शादी की जाएगी.


 





कौन होंगे मेहमान


रणवीर और दीपिका की शादी में ज्यादा मेहमानों को न्योता नहीं दिया गया है. अगर बॉलीवुड की बात करें तो इंडस्ट्री से सिर्फ चार लोगों को ही न्योता भेजा गया है. ये चार लोग हैं शाहरुख खान, आदित्य चोपड़ा, फराह खान और संजय लीला भंसाली. दीपिका की ओर से शाहरुख खान और फराह खान को तो रणवीर की ओर से आदित्य चोपड़ा को बुलाया गया है. वहीं संजय लीला भंसाली दोनों के ही खास दोस्त हैं इसलिए दोनों की ओर से वो दूल्हा-दुल्हन को आर्शीवाद देने पहुंच सकते हैं.


हनीमून का भी है प्लान


शादी के बाद रणवीर और दीपिका हनीमून के लिए जाएंगे. इनका ये हनीमून थोड़ा छोटा होगा जिसका कारण इन दोनों के वर्क कमिटमेंट्स हैं. रणवीर की फिल्म 'सिंबा' 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. जिसके प्रमोशन्स के चलते रणवीर को काम पर लौटना पड़ेगा.