National Film Awards 2018: किसने जीता कौन सा अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट
आज 65वें नेशनल अवॉर्ड्स विजेताओं का ऐलान किया गया है. इसमें जहां दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया वहीं, दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को मरणोप्रांत ''दादा साहेब फाल्के'' अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा की गई.
![National Film Awards 2018: किसने जीता कौन सा अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट full list of 65th National Film Awards 2018 winners list National Film Awards 2018: किसने जीता कौन सा अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/13173945/national-65.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: आज 65वें नेशनल अवॉर्ड्स विजेताओं का ऐलान किया गया है. इसमें जहां दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया वहीं, दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को मरणोप्रांत ''दादा साहेब फाल्के'' अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा की गई. इसके अलावा अभिनेता ऋद्धि सेन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. वहीं, बेस्ट फिल्म की बात करें तो 'विलेज रॉकस्टार्स' जो कि असमिया भाषा की फिल्म है को दिया गया है.
यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
बेस्ट पॉप्युलर फिल्म- बाहुबलीः द कन्क्लूजन दादा साहेब फाल्के - विनोद खन्ना बेस्ट एक्ट्रेस - श्रीदेवी (मॉम) बेस्ट एक्टर - ऋद्धि सेन (नगर कीर्तन) बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म - न्यूटन स्पेशल मेनशन एक्टर अवॉर्ड - पंकज त्रिपाठी बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - दिव्या दत्ता (इरादा) बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - फहाद फाजिल बेस्ट डायरेक्टर - जयराज बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवार्ड - अब्बास अली मोगुल (बाहुबली- द कन्क्लूजन) बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर - ए आर रहमान बेस्ट लिरिक्स - जे एम प्रहलाद बेस्ट कोरियोग्राफर - गणेश आचार्य बेस्ट जूरी अवार्ड - नगर कीर्तन बेस्ट मेक-अप आर्टिस्ट - राम रज्जक (नगर कीर्तन) बेस्ट स्क्रीन प्ले - - स्क्रीनप्ले राइटर (ओरिजनल) - संजीव पजहूर (तोंडीमुथलम दृक्शयम) - स्क्रीनप्ले राइटर (एडाप्टेड) - जयराज (भयानकम) - डायलॉग्स - संबित मोहंते (हेलो अर्सी) बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन - संतोष रमन (टेक ऑफ) बेस्ट सिनेमेटोग्राफी - 'भयानकम' बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर - शशा तिरुपति ('कात्रु वेलियिदाई' गाने के लिए) बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट - बनिता दास (विलेज रॉकस्टार्स)
अन्य भाषीय फिल्म पुरस्कार
बेस्ट तेलगु फिल्म - गाजी बेस्ट तेलगु फिल्म - गाजी बेस्ट लद्दाखी फिल्म - वॉकिंग विद द विंड बेस्ट तमिल फिल्म - टू लेट बेस्ट बंगाली फिल्म - मयूरक्षी बेस्ट कन्नड़ फिल्म - हेब्बत रामाक्का बेस्ट मलयालम फिल्म - थोंडीमुथलम दृक्शियम बेस्ट उड़िया फिल्म - हेलो आर्सी बेस्ट मराठी फिल्म - कच्चा लिंबू बेस्ट गुजराती फिल्म - दह.. बेस्ट असम फिल्म - इशू
नेशनल अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट होते ही ये अवॉर्ड पाने वाले स्टार्स अपनी खुश जाहिर करते नजर आए. अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने 'स्पेशल मेंशन' जीतने के बाद कहा कि वे बेहद खुश हैं. अभिनेता ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इस दौड़ में शामिल हैं. पंकज ने कहा, "मुझे पता नहीं था कि मैं भी पुरस्कार की दौड़ में शामिल हूं. यह जानकर अच्छा लगता है कि पूरे देश ने सोचा कि 'न्यूटन' में मेरा किरदार मेरे सर्वश्रेष्ठ किरदारों में से एक था और भारत के सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार में स्पेशल मेंशन पुरस्कार जीतना बस रोमांचकारी है."
दिव्या दत्ता ने कहा, "मेरे अंदर का कलाकार फिर से जीवंत महसूस कर रहा है और मैं आभारी हूं कि मुझे ढेर सारी सराहना मिल रही है. मैं इस खबर से बेहद खुश हूं." उन्हें एक के बाद एक खुशखबरी मिल रही है. अभिनेत्री ने कहा, "सबसे पहले, मेरी फिल्म 'मंटो' कान्स फिल्म महोत्सव में शामिल होने जा रही है और अब राष्ट्रीय पुरस्कार..मैं बेहद खुश हूं. 100 फिल्मों के बाद मेरा यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है और मैं इस पल को सहेजने जा रही हूं."
'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' की निर्माता प्रेरणा अरोड़ा गणेश आचार्य को 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशक का पुरस्कार मिलने पर आभार जताया है. यह पुरस्कार 'गोरी तू लट्ठ मार' गीत के लिए मिला है. प्रेरणा ने कहा, "यह हम सभी के लिए एक बहुत गर्व का पल है. हम गीत 'गोरी तू लट्ठ मार' में यह खूबी ढूंढ़ने के लिए जूरी के बहुत आभारी हैं. यह अक्षय कुमार सर के साथ एक और विशेष सहयोग था, और हमारे लिए एक और बड़ा क्षण है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)