फिल्म- बागी 3


निर्देशक- अहमद खान


स्टारकास्ट - टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे, जैकी श्रॉफ और सतीश कौशिक


रेटिंग - 3.5 (***1/2)


फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद से ही टाइगर श्रॉफ हमेशा ये कहते नजर आए हैं कि वो खुद को एक एक्शन हीरो की तरह इस इंडस्ट्री में स्टैब्लिश करना चाहते हैं. अपनी फिल्म च्वाइसेस के साथ वो ये साबित करते भी नजर आ रहे हैं. फिर चाहे उनकी डेब्यू फिल्म 'हिरोपंती' हो या फिर हालिया रिलीज 'बागी 3'. टाइगर अपनी हर एक फिल्म में अपने एक्शन को इंप्रूव करते नजर आ रहे हैं. आज रिलीज हुई उनकी फिल्म 'बागी 3' में टाइगर ने अपने एक्शन को एक अलग लेवल पर पहुंचा दिया है. फिल्म में एक्शन के साथ-साख कॉमेडी का भी जबरदस्त तड़का है. अगर आप भी इस वीकेंड फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो पहले यहां पढ़ें इसका रिव्यू...


कहानी


फिल्म की कहानी दो ऐसे भाइयों के बारे में है जो एक दूसरे के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. विक्रम (रितेश देशमुख) और रॉनी (टाइगर श्रॉफ) दो भाई हैं जो असल जिंदगी में एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. जहां रॉनी एक माचो और डेयरिंग किस्म का इंसान है वहीं, विक्रम एक शांत किस्म का शख्स है. इन दोनों के पिता (जैकी श्रॉफ) जो कि एक पुलिस अफसर हैं, एक हिंदू मुस्लिम दंगे में शहीद हो जाते हैं. लेकिन मरने से पहले वो विक्रम की जिम्मेदारी अपने छोटे बेटे रॉनी के हाथों में सौंप कर जाते हैं. रॉनी अपने भाई के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है.



विक्रम के चक्कर में झगड़े करते करते रॉनी के ऊपर कई पुलिस केस भी दर्ज हो जाते हैं. ऐसे में रॉनी के कहने पर विक्रिम अपने पिता की तरह पुलिस फोर्स में भर्ती हो जाते हैं. इसी बीच रॉनी की मुलाकात सिया से होती है जो कि उसी की तरह बोल्ड है. दोनों को प्यार हो जाता है. वहीं, सिया की बहन रूचि (अंकिता लोखंडे) की शादी रॉनी के भाई विक्रम से होती है.


वहीं, पुलिस में पहंचे विक्रम का सामना आईपीएल (जयदीप अहलावत) से होता है जो कि सीरिया में मौजूद अबु जलाल के लिए काम करते हैं. आईपीएल जो कि एक आतंकी संगठन के लिए ह्यूमन ट्रैफिकिंग का काम करता है. आईपीएल आगरा से कुछ लोगों को किडनैप करता है, जिसकी जानकारी पुलिस को भी लग जाती है. उन बंधक बने परिवारों को छुड़वाने की जिम्मेदारी विक्रम को दी जाती है. विक्रम अपने भाई रॉनी की मदद से बंधकों को छुड़ा लेता है. विक्रम के इस काम के चलते उसकी दुश्मनी आईपीएल और अबु जलाल से हो जाती है.



वहीं, विक्रम के काम से खुश भारत सरकार आईपीएल और अबु जलाल से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए सीरिया भेज देती है. सीरिया पहुंचते हुए विक्रम का सामना अबु जलाल और आईपीएल के लोगों से होता है. आगरा में मौजूद रॉनी को विक्रम की किडनैपिंग के बारे में पता चलता है और वो भी सिया के साथ सीरिया रवाना हो जाता है. इसके बाद फिल्म में कई मजेदार और दमदार एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलते हैं.


एक्टिंग और एक्शन


फिल्म में अगर एक्टिंग की बात करें तो सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है. एक्टर्स को दिए गए किरदारों के साथ वो पूरी तरह न्याय करते नजर आते हैं. वहीं, अगर एक्शन की बात करें तो अहमद खान और टाइगर श्रॉफ दोनों ने ही इस फिल्म में जबरदस्त काम किया है. कई सीक्वेंस को सुपर से ऊपर के लेवल पर डिजाइन किया गया है. वहीं, फिल्म में विजुअल्स पर भी काफी काम किया गया है. इस फिल्म में दमदार एक्शन और प्रभाव शाली सीक्वेंस का एक खूबसूरत मेल नजर आता है.



निर्देशन


निर्देशन की बात करें तो अहमद खान ने अच्छा किया है. हालांकि फिल्म में कई बेहतरीन सीक्वेंस आते हैं तो वहीं कुछ सीन ऐसे भी आतें हैं जो दर्शकों को निराश करते नजर आते हैं. यहां रेफरेंस के तौर पर बात करें तो फिल्म के क्लाइमेक्स में इमोशनल सीन क्रिएट किया गया है. इस सीन में पर्दे पर दोनों भाइयों के बीच एक इमोशन को दिखाने की कोशिश की जा रही है लेकिन असल में उस सीन को देखकर ऑडियंस हंसती नजर आती है. ऐसे कुछ औऱ सीन्स भी फिल्म में नजर आते हैं.


म्यूजिक


फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो फिल्म में सिर्फ चार गाने रखे गए हैं. जिनमें से तीन गाने डांस नंबर्स हैं. खास बात ये है कि तीनों ही गाने इस समय सुपरहिट हैं और फैंस की जुबान पर हैं. फिल्म में एक गाना दोनों भाइयों के प्यार को दिखाता है. वहीं, इसके अलावा एक गाने में दिशा पाटनी को फीचर किया गया है. गाने का टाइटल 'डू यू लव मी' रखा गया है. वहीं, दूसरा गाना 'दस बहाने' का रीमेक है. इस गाने में टाइगर और श्राद्धा का जबरदस्त डांस दिखाई दे रहा है. इसके अलावा एक और डांस नंबर है, 'एक आंख मारूं तो छोरी पट जाए'.


 रिव्यू


टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी 3 एक फुल मसाला फिल्म है जो दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आएगी. फिल्म एक फुल मसाला फिल्म है जिसे दर्शक अपने पूरे परिवार के साथ इंजॉय कर सकते हैं. फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा, इसके अलावा इसमें दो भाइयों के बीचे के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है. वहीं, इसके अलावा फिल्म में हिंदू -मुस्लिम भाइचारे और आतंक के खिलाफ पूरी दुनिया में चल रही लड़ाई की भी एक झलक दिखाने की कोशिश की गई है. अगर आप इस वीकेंड एक लाइट एंड एंटरटेनिंग फिल्म देखना चाहते हैं तो ये आप इस फिल्म को देख सकते हैं.