Gadar 2 Box Office Collection Day 18: तीसरे वीकेंड पर बंपर कमाई करने के बाद 500 करोड़ से बस इतनी दूर रह गई है 'गदर 2', जानें-18वें दिन का कलेक्शन
Gadar 2: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' रिलीज के 18 दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. फिल्म ने 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब ये 500 करोड़ की ओर तेजी से बढ़ रही है.
सनी देओल-स्टारर कमर्शियल पॉटबॉयलर ‘गदर 2’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने तीसरे वीकेंड पर भी जबरदस्त कलेक्शन करते हुए 450 करोड़ का आंकड़ा परा कर लिया है. इस के साथ ‘गदर 2’ ने शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है और महज 17 दिनों में सबसे तेज स्पीड से 450 करोड़ के कल्ब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है. पठान ने ये आंकड़ा 18 दिनों में छुआ था. वहीं अब ये फिल्म 500 करोड़ रुपये के करीब पहुंच रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘गदर 2’ अपनी रिलीज के 18वें दिन यानी थर्ड मंडे को कितने करोड़ का बिजनेस कर सकती है.
‘गदर 2’ रिलीज के 18वें दिन कितने करोड़ कमाएगी?
‘गदर 2’ में एक बार फिर तारा और सकीना की ऑइकॉनिक जोड़ी को देखकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. इस फिल्म को पहले दिन से दर्शकों ने शानदार रिस्पॉन्स दिया है. इसी के साथ रिलीज के दो हफ्ते से ज्यादा होने के बाद भी फिल्म का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की कतारें लगी हुई हैं. नतीजनत ‘गदर 2’ जमकर नोट छाप रही है. तीसरे वीकेंड पर तो फिल्म की कमाई में काफी तेजी देखी गई और इसने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया. गदर 2 के बिजनेस की बात करें तो
- फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ्ते में कुल 284.63 करोड़ रुपये की कमाई की थी
- दूसरे हफ्ते में ‘गदर 2’ ने 134.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
- तीसरे शनिवार यानी रिलीज के 16वें दिन ‘गदर 2’ की कमाई 13.75 करोड़ रुपये रही.
- तीसरे रविवार यानी रिलीज के 17वें दिन ‘गदर 2’ का कलेक्शन 17 करोड़ रुपये रहा.
- वहीं अब सनी की फिल्म के रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार की कमाई के अनुमानित आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को 5 करोड़ की अनुमानित कमाई कर सकती है.
- इसके बाद ‘गदर 2’ की 18 दिनों की कुल कमाई 461.95 करोड़ रुपये हो जाएगी.
‘गदर 2’ सबसे तेज स्पीड से 450 करोड़ के क्लब में हुई है शामिल
बता दें कि रविवार को ‘गदर 2’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई है. सनी देओल स्टारर इस फिल्म ने महज 17 दिनों में यह उपलब्धि हासिल की. 450 करोड़ रुपये पार करने वाली अन्य दो हिंदी फिल्में शाहरुख खान-स्टारर 'पठान' (18 दिन) और प्रभास और अनुष्का शेट्टी-स्टारर 'बाहुबली 2' (20 दिन) हैं.
500 करोड़ पार कर सकती है ‘गदर 2’
वहीं फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल ने कहा है कि ‘गदर 2’ के 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की पूरी उम्मीद है. जिसके बाद ये फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है. उन्होंने कहा कि रिलीज डेट पर ‘ओएमजी 2’ के साथ क्लैश और अब 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना-स्टारर ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज के बावजूद ‘गदर 2’ शानदार कमाई करने में कामयाब रही.
Its certain now that #Gadar2 will cross ₹ 500 cr nett with ease, could also emerge All Time Grosser In India but the achievement of this film in terms of collections & ROI is UNPARALLELED
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 27, 2023
500 cr nett + Biz in these scenario-
4000 screens with divided Shows
CLASH with #OMG2… pic.twitter.com/ydqxLD1oAe
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, ‘गदर 2’ साल 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म टगदर: एक प्रेम कथा’ की सीक्वल है. गदर फ्रेंचाइजी की दूसरी इंस्टॉलमेंट ट्रक ड्राइवर तारा सिंह के अपने बेटे चरणजीत 'जीते सिंह' को पाकिस्तानी सेना के चंगुल से छुड़ाने की कोशिशों पर फोकस्ड है. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा और गौरव चोपड़ा ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें:- Gadar के सुपरहिट होने के बाद भी सनी देओल को नहीं मिला था कोई काम, बोले- 'तब शुरू हुआ था रियल स्ट्रगल'