Gadar के सुपरहिट होने के बाद भी सनी देओल को नहीं मिला था कोई काम, बोले- 'तब शुरू हुआ था रियल स्ट्रगल'
Sunny Deol On Gadar: सनी देओल ने बताया कि 2001 में 'गदर' के रिलीज होने के बाद उन्हें कोई काम नहीं मिला था. उनकी जिंदगी का असली स्ट्रगल इस फिल्म के रिलीज होने के बाद शुरू हुआ था.
Sunny Deol On Gadar: 2001 में रिलीज हुई सनी देओल स्टारर 'गदर' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला. सनी देओल को भी इस फिल्म में उनके बेहतरीन काम के लिए काफी सराहा गया. इस फिल्म के 22 साल बाद रिलीज हुई 'गदर 2' भी बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब रही. जो कई रिकॉर्ड तोड़कर हाईएस्ट ग्रोसिंग हिंदी फिल्म बन गई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गदर की रिलीज के बाद सनी देओल को इंडस्ट्री में काम तक नहीं मिला था.
गदर के बाद शुरू हुआ था सनी देओल का स्ट्रगल
उन्होंने कहा कि गदर की रिलीज से पहले उन्हें कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने के बाद उनके लिए काम पाना काफी मुश्किल हो गया था. उसकी वजह थी 'हिंदी फिल्म इंडस्ट्री' 'बॉलीवुड' बनती जा रही थी. उस समय कॉर्पोरेट कब्जा कर रहे थे और हर चीज का तीन महीने में कैलकुलेशन किया जाता था.
View this post on Instagram
सनी देओल ने बताया कि अब जब वो पीछे मुड़कर देखते हैं तो उन्हें लगता है कि आज वो जो भी हैं वो उनके किए गए कामों की वजह से ही हैं. गदर के बाद उन्होंने कभी बड़ी कंपनियों या बड़े लोगों के साथ काम नहीं किया. इसके बजाय उन्होंने न्यूकमर फिल्ममेकर्स को चुना, जिनमें उन्हें एक प्रेरणा दिखी. सनी ने कहा, उन्हीं लोगों उन्हीं लोगों को देखकर खुशी होती है जो अब उनके लिए इतने खुश हैं. सनी ने कहा कि वो अब अपने स्ट्रगल के बारे में बता रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वो अब खुश हैं और कठिन समय को जाने देने में विश्वास रखते हैं.