Sunny Enjoy Pizza Party With Dharmendra: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘गदर 2’ की बंपर सक्सेस को एंजॉय कर रहे ऑहैं. ये फिल्म साल 2001 में आई गदर एक प्रेम कथा की सीक्वल है. ‘गदर 2’ को भी ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर इतिहास रच दिया. ‘गदर 2’ ने देश में 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिलहाल ‘गदर 2’ की सुपर सक्सेस से खुद सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र संग भी क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. हाल ही में सनी ने सोशल मीडिया पर अपने पिता और वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के साथ वीकेंड एंजॉय करने की एक तस्वीर शेयर की. वे फिलहाल अमेरिका में हैं.
सनी ने पिता धर्मेंद्र के साथ पिज्जा पार्टी की तस्वीर की शेयर
सनी देओल ने सोमवार सुबह इंस्टाग्राम पर पिता धर्मेंद्र के साथ अपने प्यार भरे रिश्ते की एक झलक शेयर की. तस्वीर में दोनों अमेरिका में पिज्जा एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. सनी ने फोटो को कैप्शन दिया, "पापा और मैं शांति से पिज्जा का आनंद ले रहे हैं."
धर्मेंद्र और सनी की तस्वीर पर ईशा देओल ने किया रिएक्ट
तस्वीर में पिता और बेटी की जोड़ी हमेशा की तरह काफी अट्रैक्टिव लग रही है. फोटो में धर्मेंद्र ने डेनिम शर्ट और ब्लैक कैप पहनी हुई है वहीं गदर 2 एक्टर व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू कैप और सन ग्लासेस पहने हुए सुपर हैंडसम लग रहे हैं. वहीं इस फोटो पर ईशा देओल ने भी रिएक्शन दिया और उन्होंने एक हार्ट वाला इमोटिकॉन पोस्ट किया.
सनी देओल वर्क फ्रंट
सनी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, ‘गदर 2’ एक क्रिटिकल और कमर्शियल रही है और फिल्म में सनी की परफॉर्मेंस की क्रिटिक्स और और दर्शकों द्वारा काफी सराहना भी की गई है. गदर 2 के अलावा सनी की दो अन्य फिल्में भी पाइपलाइन में हैं. वह बाप में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आएंगे. वह मलयालम क्राइम थ्रिलर जोसेफ के रीमेक में भी नजर आएंगे.