धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर के बर्थडे पर बेटे Sunny Deol ने लुटाया प्यार, तस्वीरों में दिखी 'गदर 2' एक्टर की मां संग खास बॉन्डिंग
Sunny Deol: सनी देओल ने अपनी मां प्रकाश कौर के बर्थडे पर उन्हें खास अंदाज में विश किया है. 'गदर 2' एक्टर ने अपनी मां को सीने से लगाए प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.
![धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर के बर्थडे पर बेटे Sunny Deol ने लुटाया प्यार, तस्वीरों में दिखी 'गदर 2' एक्टर की मां संग खास बॉन्डिंग Gadar 2 actor Sunny Deol showered love on his mother and Dharmendra wife Prakash Kaur birthday share pics धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर के बर्थडे पर बेटे Sunny Deol ने लुटाया प्यार, तस्वीरों में दिखी 'गदर 2' एक्टर की मां संग खास बॉन्डिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/696d708c9a967026af22017b0dadd6b21693547449665209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunny Deol Wished Birthday To His Mother Prakash Kaur: धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर हमेशा लाइमलाइट से दूर रही हैं. उन्होंने अन्य स्टार वाइव्स के उल्ट काफी सिंपल जिंदगी गुजारी है. हालांकि कभी-कभार वे पब्लिकली नजर आ जाती हैं जिससे हर कोई उनकी सादगी देखकर हैरान रह जाता है. वहीं धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर 1 सितंबर 2023 को यानी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर 'गदर 2' एक्टर सनी देओल ने अपनी मां को खास अंदाज में जन्मदिन विश किया है.
सनी देओल ने अपनी मां प्रकाश कौर को खास अंदाज में बर्थडे किया विश
सनी देओल ने अपनी मां प्रकाश कौर को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. गदर 2 एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी मां संग दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में सनी अपनी मां पर प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में गदर 2 एक्टर अपनी मां के माथे को चूमते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं प्रकाश कौर ने भी अपने बेटे को प्यार से गले लगाया हुआ है. फोटो में सनी ग्रे कलर की शर्ट में बेहद अट्रैक्टिव लग रहे थे. वहीं प्रकाश कौर सिंपल सूट पहने हुए नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सनी ने लिखा,"माँ जन्मदिन मुबारक हो लव यू."
View this post on Instagram
सनी की अपनी मां प्रकाश कौर संग ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रही हैं. वहीं एक्टर के फैंस और दोस्त भी इन तस्वीरों पर प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट इमोजी और फायर इमोटिकॉन पोस्ट कर रहे हैं.
धर्मेंद्र की हेमा संग शादी के बाद सनी बने थे मां का सहारा
बता दें कि बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की प्रकाश कौर से कम उम्र में ही शादी हो गई थी. दोनों की उम्र लगभग 19 साल थी. इस जोड़े ने 1954 में अरेंज मैरिज की थी. धर्मेंद्र और प्रकाश कौश के चार बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे, सनी देओल और बॉबी देओल और दो बेटियां, विजेता और अजिता शामिल हैं. अपनी शादी के समय धर्मेंद्र ने फिल्मों की दुनिया में कदम नहीं रखा था. वहीं 1980 में जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी संग शादी कर ली थी तब घर के बड़े बेटे सनी देओल ही अपनी मां का सहारा बने थे. बताया जाता है कि सनी अपनी मां पर जान छिड़कते हैं. वहीं प्रकाश कौर भी अपने बच्चों के साथ रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Kiara Advani, करीना कपूर और सुहाना खान एक इवेंट के लिए आईं साथ, यूजर्स बोले-'बेबो दिखा रही हैं एटिट्यूड'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)