Ameesha Patel ने 'जवान' की सक्सेस पर SRK को दिलचस्प अंदाज में दी बधाई, लिखा- 'एक बार फिर से ‘गदर’ मचाने के लिए...'
Ameesha Patel: गदर 2 एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने जवान की सक्सेस पर शाहरुख खान को खास अंदाज में बधाई दी है. एक्ट्रेस ने किंग खान के लिए ये भी लिखा है कि हम आपसे प्यार करते हैं.
Ameesha Patel On Shah Rukh Khan Jawan: अमीषा पटेल इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘गदर 2’ की ब्लॉकबस्टर सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. इस फिल्म में वे एक बार फिर सनी देओल के साथ नजर आई हैं. सनी और अमीषा की गदर 2 ने दर्शकों का खूब दिल जीता है और ये फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इन सबके बीच गदर 2 एक्ट्रेस अब उन बॉलीवुड सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हो गई हैं जो शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म जवान की जबरदस्त ओपनिंग पर उनकी सराहना कर रहे हैं. अमीषा ने भी किंग खान दिलचस्प अंदाज में जवान की सक्सेस की बधाई दी है.
अमीषा पटेल ने ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान को दी बधाई
अमीषा पटेल ने 'पठान' के बाद एक और हिट देने के लिए शाहरुख खान को बधाई दी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर किंग खान को बधाई दी. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने जो ट्वीट लिखा था, उसमें उनकी अपनी लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ का भी रेफरेंस है. दरअसल उन्होंने लिखा, "बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से ‘गदर’ मचाने के लिए शाहरुख खान को बधाई... आपसे बेहतर ये मैजिक कौन कर सकता है... वी लव यू "
Congrats @iamsrk for once again creating GADAR at the box office
— ameesha patel (@ameesha_patel) September 9, 2023
.. who better then u can do this magic .. we love u ..💖💖💖💖💕💕💕👍🏻👍🏻👏🏻 pic.twitter.com/vUn3mjvZPM
‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी में पहुंचे थे शाहरुख खान
पिछले हफ्ते शाहरुख खान भी मुंबई में ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी में स्पॉट किए गए थे. वायरल हुए वीडियो में उन्हें सनी देओल और अमीषा पटेल को गले लगाते और बधाई देते देखा गया था. इसके अलावा, आस्क एसआरके सेशन में से एक में, जब एक प्रशंसक ने पूछा कि क्या उन्होंने गदर 2 देखी है, तो किंग खान ने जवाब दिया, "हां, बहुत पसंद आई."
जवान स्टार कास्ट
बता दे कि एटली द्वारा निर्देशित जवान में शाहरुख खान ने डबल रोल प्ले किया है. फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, एजाज खान, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, गिरिजा ओक और कई स्टार्स ने दमदार रोल निभाया है. वहीं दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस दी है.