Ameesha Patel Dating Rumours: गदर 2 एक्ट्रेस अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती हैं. उनकी पर्सनल लाइफ छाई रहती हैं. कुछ समय पहले उनकी बिजनेसमैन निर्वान बिरला संग अफेयर की खबरें आई थीं. एक फोटो भी वायरल हुई थी जिसमें निर्वान उन्हें गले लगाते नजर आ रहे थे. फोटो में दोनों काफी खुश नजर आए थे. अब निर्वान ने इन अफेयर की अफवाहों पर रिएक्ट किया है. 


अमीषा संग अफेयर की अफवाहों पर बोले निर्वान


Free Press Journal से बातचीत में निर्वान ने एक्ट्रेस संग रिलेशनशिप की अफवाहों पर रिएक्ट किया. उन्होंने ये साफ किया कि वो अमीषा को डेट नहीं कर रहे हैं. निर्वान ने बताया कि अमीषा उनकी फैमिली फ्रेंड हैं. अमीषा उनके पिता को लंबे समय से जानती हैं. वायरल फोटो के बारे में उन्होंने बताया कि वो लोग दुबई में उनके म्यूजिक एल्बम के शूट के लिए गए थे, जिसमें अमीषा पटेल फीचर हुई हैं.


बता दें कि निर्वान बिरला बिजनेसमैन यशवर्धन बिरला के बेटे हैं. निर्वान बिरला ओपन माइंड्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर हैं. मालूम हो कि निर्वान 31 साल के हैं और अमीषा 49 साल की हैं.


अमीषा के अफेयर की बात करें तो उनका नाम शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ भी जुड़ा था. ऐसी खबरें थीं कि उन्होने 5 साल तक डेट किया और फिर अलग हो गए. बाद में अमीषा ने उसे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बताया था.


गदर में छा गई थीं अमीषा पटेल 


अमीषा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2000 में डेब्यू किया था. वो फिल्म कहो ना प्यार है में नजर आई थीं. फिल्म को बहुत पसंद किया गया. अमीषा पटेल रातों रात स्टार बन गईं. उन्होने गदर: एक प्रेम कथा और ये है जलवा जैसी फिल्में की हैं. गदर 2 में वो सनी देओल की पत्नी सकीना के रोल में थीं. उन्हें गदर 2 में भी सकीना के रोल में देखा गया था.


ये भी पढ़ें- Fateh Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन 'फतेह' ने की 'पुष्पा 2' के बराबर कमाई, देखें कलेक्शन