Gadar-2 Actress Ameesha Patel Personal Life: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की आने वाली फिल्म गदर 2 को लेकर सिनेमाघरों में टिकटों की प्री बुकिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, फिल्म के गदर के सुपरहिट होने के बाद अब गदर-2 रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की वजह से एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं.


अमीषा पटेल (Ameesha Patel) का करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. करियर की शुरुआत में ही उन्हें दो बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका मिला था. पहला नाम ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कहो ना प्यार’ का है और दूसरी फिल्म ग़दर थी. दो बड़ी हिट के बाद अमीषा का करियर नीचे की तरफ जाने लगा. कहा जाता है कि अमीषा का डाउनफॉल उनकी निजी जिंदगी की वजह होने लगा. दरअसल, करियर की शुरुआती दिनों में वह अपने माता-पिता से ही भीड गई थीं. आरोप था कि उनके माता पिता पैसा हड़प रहे हैं. 



जानें क्या था पूरा मामला


पहली दो फिल्मों के जबरदस्त सफलता के बाद अमीषा पटेल के घर की लड़ाई मीडिया में आ गई थी. मामला इतना बढ़ गया कि बात कोर्ट तक पहुंच गई. अमीषा ने सार्वजनिक तौर पर अपने माता पिता पर आरोप लगाया कि उनके माता-पिता उनके कमाए गए पैसों का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं. जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई. अमीषा पटेल ने माता पिता के खिलाफ 12 करोड़ों रुपए हड़प लेने का मामला भी दर्ज कराया था.


Jawan सुपरहिट कराने के लिए Pathaan वाली ट्रिक अपनाएंगे Shah Rukh Khan, जानिए क्या है किंग खान की स्ट्रेटेजी!


फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट से बढ़ी नजदीकियां


अमीषा पटेल और फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट के बीच नजदीकियों की खूब चर्चा हुई. उनके माता पिता इस वजह से भी खासे नाराज थे. बाद में खुद अमीषा ने माना कि  माता-पिता से लड़ाई और विक्रम भट्ट के साथ रिश्ते की वजह से उनके करियर पर काफी नेगेटिव प्रभाव पड़ा. बता दें कि फिल्म गदर-2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें-


Gadar 2 के विलेन मनीष वाधवा को लोग पाकिस्तान से कर रहे हैं मैसेज, खूंखार किरदार फैंस का दिल रहा है जीत