सलमान खान के हिट एंड रन केस की वजह से बुरी तरह फ्लॉप हुई थी अमीषा पटेल की ये फिल्म, बोलीं - ‘फिल्म बेहतरीन थी लेकिन..’
Gadar 2: गदर 2 की सक्सेस के बीच अमीषा पटेल ने एक चौंका देने वाली खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी एक फिल्म सलमान खान की वजह से बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.
Ameesha Patel On Salman Khan: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) के जरिए धमाकेदार वापसी करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों फिल्म की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. लेकिन एक वक्त था जब अमीषा के करियर का ग्राफ तेजी से नीचे गिरता जा रहा था. हाल ही में इसपर बात करते हुए अमीषा ने कहा कि उनकी एक फिल्म फ्लॉप होने के पीछे की वजह एक्टर सलमान खान है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
सलमान खान की वजह से फ्लॉप हुई अमीषा की फिल्म
अमीषा पटेल ने फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस फिल्म में वो ऋतिक रोशन के साथ नजर आई थी और दोनों की ये लव स्टोरी ड्रामा फिल्म सुपर-डुपर हिट हुई थी. इसके बाद अमीषा को सनी देओल के साथ फिल्म ‘गदर’ करने का मौका मिला और इस फिल्म से एक्ट्रेस के करियर ने सफलता की नई उड़ान भरी. लेकिन इसके कुछ वक्त अमीषा के करियर पर ग्रहण लगने लगा. एक्ट्रेस ने सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ फिल्म तो की लेकिन वो हिट नहीं हो पाई. अब सालों बाद एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है.
इस फिल्म में साथ नजर आए थे सलमान-अमीषा
दरअसल अमीषा पटेल और सलमान खान एकसाथ फिल्म ‘ये है जलवा’ में नजर आए थे. इस फिल्म की स्टोरी काफी अच्छी थी लेकिन ये पर्दे पर लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब नहीं हो सकी. इसपर बात करते हुए अमीषा ने बताया कि, डेविड धवन की इस फिल्म में हिट होने वाली सारी खूबियां थीं लेकिन ये सलमान खान की वजह से फ्लॉप हो ग. क्योंकि उस वक्त सलमान का 'हिट-एंड-रन' केस काफी चर्चा में था. ऐसे में हमारी फिल्म पर ग्रहण लग गया.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, ' अगर उस वक्त सलमान खान का वो केस नहीं हुआ होता तो ये फिल्म बहुत बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करती. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. अमीषा पटेल के इस खुलासे से हर कोई हैरान नजर आ रहा है..'
‘गदर 2’ ने कर लिया इतने करोड़ का कलेक्शन
बता दें कि अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ थिएटर्स में तहलका मचा रही है. फिल्म ने कुछ ही दिनों में 400 करोड़ की बंपर कमाई कर ली है और अभी भी ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
यह भी पढ़ें-