Gadar 2: 90 के दशक की सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने वाली 'गदर: एक प्रेम कथा' आज भी लोगों को याद है. इस फिल्म के डायलॉग से लेकर कहानी तक ने ऑडियंस को थिएटर में बार-बार आने पर मजबूर कर दिया था. अब ऑडियंस इस फिल्म के सीक्वल का भी उतनी ही बेसब्री से इंतजार कर रही जितना इस फिल्म के लिए लोगों को था.

इसी बीच अमीषा पटेल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उस समय कई ए-लिस्ट डायरेक्टर्स ने अमीषा को ये फिल्म साइन करने से मना कर दिया था. उनका कहना था कि अमीषा को शुरुआती करियर में 7 साल के बच्चे की मां का रोल प्ले नहीं करना चाहिए साथ ही उनकी उम्र की तुलना सनी देओल से की गई थी.


'आप किसी फिल्म की सक्सेस का अंदाजा नहीं लगा सकते'
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में अमीषा ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन हां उन्हें पता था ये फिल्म इम्पैक्ट जरूर छोड़ेगी. अमीषा ने कहा, 'आप बिल्कुल किसी फिल्म की सक्सेस का अंदाजा नहीं लगा सकते. कभी-कभी बहुत अच्छी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलतीं. पर इन सब से अलग मैं जानती हूं कि मैं बहुत खूबसूरत प्रोजेक्ट का पार्ट हूं. ये गंभीर और पैशनेट फिल्म है. इस फिल्म से जुड़ा हर व्यक्ति काफी पैशनेट और कमिटेड है.'


गदर साइन करने से अमीषा को टॉप डायरेक्टर्स ने कर दिया था मना
गदर: एक प्रेम कथा के बारे में बताते हुए अमीषा पटेल ने खुलासा किया कि कई ए-लिस्टर निर्देशकों और निर्माताओं ने उन्हें फिल्म करने से मना कर दिया था. उन्होंने अमीषा से कहा था कि वो 7 साल के बच्चे की मां का रोल प्ले करने के लिए काफी छोटी हैं. डायरेक्टर्स ने एक्ट्रेस को उनकी और सनी देओल की उम्र को लेकर भी आगाह किया था. अमीषा ने कहा कि उन्होंने इन सब पर कभी ध्यान नहीं दिया. अमीषा आगे कहती हैं कि जब उन्होंने गदर साइन की थी, तब वो स्टार नहीं थीं और उन्हें कोई नहीं जानता था. वो कहो ना प्यार है की शूटिंग कर रही थीं और इंडस्ट्री में उन्हें महज 6 महीने हुए थे.


यह भी पढ़ें: कई ए-लिस्टर्स डायरेक्टर्स ने अमीषा पटेल को 'गदर' साइन करने से कर दिया था मना, बोलीं- '7 साल के बेटे की मां बनना था'