Gadar 2 Box Office Collection Day 14: सनी देओल (Sunny deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की 'गदर 2' (Gadar 2) पहले ही दिन से थिएटर में गदर (Gadsar) मचाए हुए है. फिल्म ने पहले दिन जितना कलेक्शन किया था उसे देखकर ही ये अनुमान लग गया था कि वो दिन दूर नहीं जब 'गदर 2' 300 से 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
फिल्म ने हर रोज़ धुंआधार कमाई की और बड़ी आसानी से 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. अब सनी देओल के लिए नई चुनौती 500 करोड़ होगी, हालांकि इस नंबर तक पहुंचना अब गदर 2 के लिए मुश्किल हो रहा है. क्योंकि इस हफ्ते फिल्म की कमाई लगातार घटती ही जा रही है.
14वें दिन कितना किया कलेक्शन?
Sacnilk.com रिपोर्ट की मानें तो 'गदर 2' 14वें दिन यानी गुरुवार को 9 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. इसी कमाई के साथ फिल्म का कलेक्शन 419.70 करोड़ हो जाएगा. दूसरे हफ्ते के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की गई है.
घट रही गदर 2 की कमाई
रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे हफ्ते फ्राइडे को फिल्म ने 20.5 करोड़ का बिजनेस किया था.हालांकि शनिवार और रविवार गदर 2 के लिए अच्छा साबित हुआ. शनिवार को फिल्म ने 31.07 करोड़ तो रविवार को फिल्म ने 38.09 करोड़ कमाए. इसके बाद से फिल्म की कमाई में एक भी दिन बढ़त देखने को नहीं मिली.
सोमवार को फिल्म ने 13.5 करोड़ कमाए, मंगलवार को फिल्म ने 12.1 करोड़ कमाए. बुधवार को फिल्म ने 10 करोड़ कमाए और गुरुवार को फिल्म के 9 करोड़ कमाने की उम्मीद है.
सनी देओल के ने कहा शुक्रिया
गदर 2 को मिली अपार सफलता से सनी देओल बेहद खुश हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो फैंस का शुक्रियाअदा करते नजर आ रहे थे. इस दौरान एक्टर की आंखें नम नजर आईं.
ये भी पढ़ें : National Award 2023 Winner: 'थलाइवी' को नहीं मिला कोई अवॉर्ड तो कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, जीतने वालों को इस तरह दी बधाई