Gadar 2 Box Office Collection Day 15: 'ड्रीम गर्ल 2' की आंधीं में उड़ी 'गदर 2', 15वें दिन किया बस इतना कलेक्शन
Gadar 2 BO Collection: सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही छा गई थी लेकिन अब इसकी कमाई धीरे-धीरे गिरती जा रही है.
![Gadar 2 Box Office Collection Day 15: 'ड्रीम गर्ल 2' की आंधीं में उड़ी 'गदर 2', 15वें दिन किया बस इतना कलेक्शन Gadar 2 Box Office Collection Day 15 sunny deol film earn 6 crore in india ayushmann khurrana dream girl 2 beat movie Gadar 2 Box Office Collection Day 15: 'ड्रीम गर्ल 2' की आंधीं में उड़ी 'गदर 2', 15वें दिन किया बस इतना कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/25/e751b5bc135996bff2f34d6fdfe7ffb11692948126729355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gadar 2 Box Office Collection Day 15: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो गए हैं. दो हफ्तों में फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अभी भी गदर 2 फैंस के दिलों में बसी हुई है. गदर 2 की कमाई में अब गिरावट शुरू हो गई है. फिल्म का कलेक्शन धीरे-धीरे कम होता जा रहा है जिसकी वजह से इसका 450 करोड़ के क्लब में में एंट्री करना भी मुश्किल हो गया है. वीकेंड पर गदर 2 के कलेक्शन में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन शुक्रवार को रिलीज हुई ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) ने इसे उड़ा दिया है.
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसके कलेक्शन का असर अभी से गदर 2 पर दिखना शुरू हो गया है. गदर 2 का पंद्रहवे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि वीकेंड पर गदर 2 का बुरा हाल होने वाला है.
गदर 2 ने 15वें दिन किया इतना कलेक्शन
गदर 2 ने चौदहवे दिन 8.40 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये कलेक्शन पंद्रहवे दिन और गिर गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 ने 15वें दिन 6 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 425.10 करोड़ हो गया है.
ड्रीम गर्ल ने किया इतना कलेक्शन
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की ड्रीम गर्ल 2 की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ का कलेक्शन किया है. वीकेंड पर ये कलेक्शन बढ़ने वाला है. ड्रीम गर्ल 2 बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 और ओएमजी 2 को मात देने वाली है.
गदर 2 और ओएमजी 2 का हुआ क्लैश
गदर 2 और ओएमजी 2 दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं. गदर 2 ने कमाआ के मामले में ओएमजी 2 को पीछे छोड़ दिया था. गदर 2 को बंपर ओपनिंग मिली थी. वहीं ओएमजी 2 को 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने के लिए भी स्ट्रगल करना पड़ा था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)