Gadar 2 Box Office Collection Day 15: 'ड्रीम गर्ल 2' ने उड़ाए 'गदर 2' के होश, Sunny Deol की फिल्म ने 15वें दिन किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन
Gadar 2 BO Collection: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की है. हालांकि तीसरे हफ्ते में एंट्री करते ही इस फिल्म का कलेक्शन घट गया है.
![Gadar 2 Box Office Collection Day 15: 'ड्रीम गर्ल 2' ने उड़ाए 'गदर 2' के होश, Sunny Deol की फिल्म ने 15वें दिन किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन Gadar 2 Box Office Collection Day 15 sunny deol film earn 6 to 7 crore in india net amid ayushmann khurrana dream girl 2 Gadar 2 Box Office Collection Day 15: 'ड्रीम गर्ल 2' ने उड़ाए 'गदर 2' के होश, Sunny Deol की फिल्म ने 15वें दिन किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/26/42ebeaf6610493dc3e1ea47e8c9474b71693021200331209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gadar 2 Box Office Collection Day 15: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. तब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है और इसने 400 करोड़ से ज्यादा का केलक्शन कर इतिहास भी रच दिया है. इन सबके बीच इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में आयुष्मान खुराना स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ड्रीम गर्ल 2 भी रिलीज हुई है. ऐसे में ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने ‘गदर 2’ की कमाई पर काफी असर डाला है चलिए जानते हैं ‘गदर 2’ ने रिलीज के 15वें दिन कितनी कमाई की है?
‘गदर 2’ ने रिलीज के 15वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया?
‘गदर 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्ते से ज्यादा हो गया है. इस दौरान इस फिल्म ने कईं रिकॉर्ड अपने नाम किए. धुंआधार कमाई कर ‘गदर 2’ साल 2023 की शाहरुख खान की पठान के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है. हालांकि तीसरे हफ्ते में एंट्री करते ही फिल्म की कमाई की रफ्तार भी धीमी होने लगी है. या यूं कहिए की ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज के बाद ‘गदर 2’ की बॉक्स ऑफिस कमाई पर असर पड़ा है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 15वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने रिलीज के 15वें दिन महज 6.70 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘गदर 2’ की 15 दिनों की कुल कमाई अब 425.80 करोड़ रुपये हो गई है.
‘गदर 2’ क्या 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी?
‘गदर 2’ की तीसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर कमाई बेशक कम हो गई है लेकिन अब भी फिल्म का क्रेज दर्शको के सिर चढ़कर बोल रहा है. उम्मीद है की इस वीकेंड पर एक बार फिर फिल्म की कमाई में उछाल आएगा और ये कईं करोड़ का कलेक्शन कर लेगी. ऐसे में ‘गदर 2’ 500 करोड़ के नजदीक पहुंच सकती है.
क्या 'ड्रीम गर्ल 2' की आंधी में उड़ जाएगी 'गदर 2'?
हालांकि इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि आयुष्मान खुराना भी अपनी साल 2019 की हिट फिल्म ड्रीम गर्ल की सीक्वल ड्रीम गर्ल 2 से सिनेमाघरों में पहुच चुके हैं. इस फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की है. अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर ये फिल्में क्या कमाल कर पाती हैं. क्या 'ड्रीम गर्ल 2' की आंधी में 'गदर 2' उड़ जाएगी या बॉक्स ऑफिस पर फिर कोई कमाल दिखाएगी. हर किसी की निगाह इसी पर टिकी हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)