Gadar 2 Box Office Collection Day 22: सनी देओल स्टारर ''गदर 2'' अब तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने 21वें दिन 7.50 करोड़ का बिजनेस किया था और इसी के साथ इसका टोटल कलेक्शन 481.25 करोड़ रुपये हो गया था. वहीं अब फिल्म के 22वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'गदर 2' अपनी रिलीज के 22वें दिन 4 करोड़ का बिजनेस करेगी. बता दें कि 'गदर 2' की रिलीज के बाद से अब तक किसी भी दिन फिल्म ने इतनी कम कमाई नहीं की थी. 22 दिनों में शुक्रवार की कमाई अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. 


22वें दिन करेगी इतना कलेक्शन
'गदर 2' के तीसरे हफ्ते के टोटल पर नजर डालें तो फिल्म ने दूसरे हफ्ते के मुकाबले कुछ खास परफॉर्म नहीं किया है. फिल्म ने तीसरे हफ्ते में सिर्फ 63.35 करोड़ रुपए का ही कारोबार किया है. अगर 22वें दिन 4 करोड़ का बिजनेस करती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 486.45 करोड़ हो जाएगा. इस तरह सनी देओल की फिल्म 500 करोड़ के बजट में शामिल होने के लिए एक कदम और बढ़ाएगी. 


'ड्रीम गर्ल 2' के सामने पस्त पड़ी फिल्म
गौरतलब है कि 25 अगस्त तो आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज हुई थी जिसके बाद सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की रफ्तार धीमी पड़ गई है. फिल्म के कलेक्शन में लगातार कमी आ रही है और फिल्म 500 करोड़ तक पहुंचने के लिए बहुत धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. जहां 22वें दिन 'गदर 2' सिर्फ 4 करोड़ कमाएगी तो वहीं 'ड्रीम गर्ल 2' भी 8वें दिन 4 करोड़ का बिजनेस करेगी.


ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनी 'गदर 2'
'गदर 2' सनी देओल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है. इसके साथ ही फिल्म साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर अभी भी शाहरुख खान की 'पठान' जगह बनाए हुए है.


ये भी पढ़ें: Box Office Collection: बॉलीवुड ने अगस्त में कमाए 1260 करोड़ रुपए, 'गदर 2' का ही नहीं इन फिल्मों का भी रहा बॉक्स ऑफिस पर जलवा!