Gadar 2 Box Office Collection Day 26: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) ने बड़े पर्दे पर रिलीज होते ही तहलका मचा दिया. साथ ही कमाई के मामले में भी फिल्म ने कई नए रिकॉर्ड बनाए है. सनी की ये फिल्म ना सिर्फ बंपर हिट साबित हुई है बल्कि सबसे तेज 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली इंडियन फिल्म भी बन चुकी है. हालांकि फिल्म रिलीज के 26वें दिन इस कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली. जानिए कितना है कलेक्शन....
26वें दिन ‘गदर 2’ ने की इतनी कमाई
अमीषा पटेल और सनी देओल की ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. जिसने सिर्फ 25 दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन अब 26वें दिन फिल्म के आंकड़ों में काफी कमी आई है.Sacnilk के अनुसार फिल्म ने 26वें यानि मंगलवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 2.70 करोड़ का ही बिजनेस किया है. जिसके बाद इसकी कुछ कमाई 506.27 करोड़ हो गई है. बता दें कि ‘गदर 2’ ने पहले दिन शानदार ओपनिंग की थी. फिल्म ने 40.10 करोड़ कमाए थे. जिसके बाद ये कमाई लगातार बढ़ती ही गई थी.
‘गदर 2’ ने तोड़ा ‘पठान’ का रिकॉर्ड
इतना ही नहीं सनी की इस फिल्म ने तो शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर हिट रही फिल्म ‘पठान’ का भी एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म ने महज 26 दिन में ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं ‘पठान’ को ये आंकड़ा पार करने में पूरे 28 दिन लगे थे.
‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वेल है ये फिल्म
बता दें कि ‘गदर 2’ सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की सीक्वेल है. जिसमें तारा सिंह और सकीना की बेमिसाल जोड़ी ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है. फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.
वहीं बात करें शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की तो ये 7 सितंबर को रिलीज होगी. जिसमें उनके साथ नयनतारा और विजय सेतुपति दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें-