Gadar 2 Box Office Collection Day 35: सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ का क्रेज अब खत्म सा हो चला है. सिनेमाघरों में एक महीने तक राज करने वाली इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया और साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. हालांकि 7 सितंबर को शाहरुख खान की ‘जवान’ ने सिनेमाघरों में आते ही ‘गदर 2’ का खेल बिगाड़ दिया. जहां ‘जवान’ अब बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार नोट छाप रही है तो वहीं ‘गदर 2’ ने टिकट खिड़की पर अब दम तोड़ दिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘गदर 2’ ने रिलीज के 35वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?


गदर 2 ने रिलीज के 35वें दिन कितना कलेक्शन किया?
सनी देओल की ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के पहले दिन से कईं रिकॉर्ड तोड़े. साल 2001 में आई गदर एक प्रेमकथा की सीक्वल में तारा और सकीना की आइकॉनिक जोड़ी को देखकर फैंस खुशी से फूले नहीं समाए और फिल्म ने जमकर कलेक्शन किया. हालांकि जवान के आने के बाद ‘गदर 2’ की कमाई पर ब्रेक लग गया है. करोड़ों में कमाई करने वाली ये अब लाखों में सिमट कर रह गई है. फिल्म ने रिलीज के 34वें दिन 50 लाख का कलेक्शन किया था. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 35वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़ें आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने रिलीज के 35वें दिन भी 50 लाख का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ फिल्म की 35 दिनों की कुल कमाई अब 517.8 करोड़ रुपये हो गई है.


गदर 2 का बॉक्स ऑफिस पर अब खेल हुआ खत्म
‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है. फिल्म रिलीज के 35 दिन बाद भी कमाई कर रही है हालांकि ये घट गई है. फिलहाल ‘गदर 2’ का लक्ष्य़ शाहरुख खान की ‘पठान’ के लाइफटाइम कलेक्शन 543.09 का रिकॉर्ड ब्रेक करना है. हालांकि फिल्म की घटती कमाई को देखकर ‘गदर 2’ के लिए पठान का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल लग रहा है.


‘गदर 2’ की घटती कमाई को देख मेकर्स ने निकाला ये ऑफर
‘गदर 2’ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर काफी घट गई है ऐसे में मेकर्स ने नई चाल चली है और टिकट पर ऑफर निकाला है. इसके मुताबकि ‘गदर 2’  के टिकट की कीमत घटाकर 150 रुपये कर दी गई है. 'गदर 2' के टिकट के प्राइस कम करने की जानकारी मेकर्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. जी स्टूडियो ने पोस्ट मे लिखा है,  "ऐसा मौका फिर नहीं आएगा तो देर मत कीजिए! अपने टिकट अभी देश भर में सिर्फ 150 पर बुक करें. 15 सितंबर से इसका लाभ उठाएं. अपने टिकट बुक करें!" 



 


  ये भी पढ़ें - Hrithik Roshan की भांजी के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचीं गर्लफ्रेंड Saba Azad, एक्टर की फैमिली के साथ यूं दिए पोज