Gadar 2 Box Office Collection Day 38: सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ को पहले दिन से दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने एक महीने तक बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया और इसी के साथ अपने कैश रजिस्टर में भी खूब कलेक्शन किया. ये फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर साल की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है. हालांकि 7 सितंबर को शाहरुख खान की जवान के रिलीज होने के बाद ‘गदर 2’ की कमाई पर काफी असर पड़ा था. लेकिन छठे हफ्ते में ‘गदर 2’ ने फिर रफ्तार पकड़ ली और फिल्म ने इस वीकेंड पर धुंआधार कलेक्शन कर हर किसी को हैरान कर दिया चलिए यहां जानते हैं ‘गदर 2’ ने रिलीज के छठे रविवार यानी 38वें दिन कितनी कमाई की?
‘गदर 2’ ने रिलीज के 38वें दिन कितना कलेक्शन किया?
‘गदर 2’ साल 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर एक प्रेमकथा’ की सीक्वल है. फिल्म ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और एक महीने तक टिकट खिड़की पर राज किया. हालांकि 7 सितंबर को शाहरुख खान की जवान रिलीज होने के बाद ‘गदर 2’ की कमाई काफी कम हो गई लेकिन छठे हफ्ते में एक बार फिर ‘गदर 2’ ने शानदार कमबैक किया है और अपने कलेक्शन में काफी इजाफा कर लिया है. जहां छठे शुक्रवार को ‘गदर 2’ ने 44 लाख का कारोबार किया तो छठे शनिवार को फिल्म की कमाई में 61.36 फीसदी का इजाफा हुआ और इसने 71 लाख रुपये कमाए, वहीं अब ‘गदर 2’ की रिलीज के छठे रविवार यानी 38वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने रिलीज के छठे रविवार यानी 38वें दिन 1 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘गदर 2’ की 38 दिनों की कुल कमाई अब 519.43 करोड़ रुपये हो गई है.
‘गदर 2’ ‘पठान’ के लाइफटाइम कलेक्शन को दे पाएगी मात?
‘गदर 2’ के छठे रविवार की कमाई ने साबित कर दिया है कि ये फिल्म रूकने नहीं वाली है. फिलहाल सनी देओल की ये फिल्म शाहरुख खान की ‘पठान’ के लाइफटाइम कलेक्शन को मात देने के करीब पहुंच रही है. बता दे कि पठान का लाइफटाइम कलेक्शन 543.09 करोड़ रुपये था. अब देखने वाली बात होगी कि ‘गदर 2’ पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं. फिलहाल ‘गदर 2’ साल 2023 की दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है.