Gadar 2 box office collection day 4: सोमवार को भी Sunny Deol की फिल्म ने की तगड़ी कमाई, Gadar 2 ने Pathaan का रिकॉर्ड फिर तोड़ा
Gadar 2 Box Office Collection Day 4: गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर तूफान बन चुकी है. मंडे को भी सनी देओल की फिल्म का जलवा रहा और इसने शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Gadar 2 box office collection day 4: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म को ओपनिंग डे से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इसी के साथ ये फिल्म जबरदस्त कमाई भी कर रही है. सनी की इस फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर तीन दिनों में 134.88 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन के आंकड़े भी शानदार है. चलिए जानते हैं ‘गदर 2’ ने मंडे को कितनी कमाई की है?
‘गदर 2’ ने मंडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘गदर 2’ में एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल अपने आइकॉनिक किरदारों तारा और सकीना से दर्शकों के दिल जीत रहे हैं. फिल्म का क्रेज लोगो के सिर चढ़कर बोल रहा है. आलम ये है कि इसे देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर ऑडियंस की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई हैं और सभी शोज हाउसलफुल जा रहे हैं. इसी के साथ ये फिल्म अपने ओपनिंग डे से ही शानदार कलेक्शन कर रही है. वहीं अब फिल्म के मंडे टेस्ट का रिजल्ट भी आ गया है और ‘गदर 2’ इसमें पूरी तरह खरी उतरी है. डे वाइज कलेक्शन की बात करें तो
- ‘गदर 2’ ने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी
- ‘गदर 2’ का दूसरे दिन का कलेक्शन 43.08 करोड़ रुपये रहा
- ‘गदर 2’ ने तीसरे दिन 51.70 करोड़ रुपयों की शानदार कमाई की थी
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को ‘गदर 2’ 33 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई कर सकती है.
- जिसके बाद फिल्म का चार दिन का कुल कलेक्शन 167.88 करोड़ रुपये हो जाएगा.
मंडे टेस्ट में ‘गदर 2’ ने तोड़ा पठान का रिकॉर्ड
बता दें कि ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है. इसी के साथ इसने मंडे टेस्ट में शाहरुख खान स्टार पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. बता दें कि मंडे टेस्ट में ‘गदर 2’ ने 33 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन किया है. जिसके बाद ये फिल्म पहले मंडे को सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गई है.
- सोमवार को सबसे ज्यादा कलेक्शन करने की लिस्ट में नंबर पर 1 पर 40.25 करोड़ रुपयों के साथ 'बाहुबली द कॉन्क्लूजन' है
- लिस्ट में दूसरे नंबर पर 36.54 करोड़ के कलेक्शन के साथ 'टाइगर जिंदा' है
- तीसरे नंबर पर 34.56 करोड़ के कलेक्शन के साथ 'हाउसफुल 4' है.
- चौथे नंबर पर 33.41 करोड़ के कलेक्शन के साथ 'कृष 3' है
- पांचवे नंबर पर 33 करोड़ के कलेक्शन के साथ 'गदर 2' है
- छठी पोजिशन पर 27.5 करोड़ की कमाई के साथ 'बजरंगी भाईजान' है.
- सातवें नंबर पर 25.57 करोड़ के कलेक्शन के साथ 'केजीएफ चैप्टर 2' है
- पठान को इस लिस्ट में 25.5 करोड़ के कलेक्शन के साथ आठवीं पोजिशन मिली है
स्वतंत्रता दिवस पर ‘गदर 2’ के 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद
‘गदर 2’ ने रिलीज के चार दिनों के भीतर 150 करोड़ से कई ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. वहीं जिस रफ्तार से सनी देओल की लेटेस्ट रिलीज फिल्म कमाई कर रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर ये फिल्म 200 करोड़ के कल्ब में शामिल हो सकती है. मेकर्स फिलहाल फिल्म को मिल रहे ऑडियंस के शानदार रिस्पॉन्स से खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
बता दें कि ‘गदर 2’ साल 2001 में आई फिल्म गदर एक प्रेम कथा की सीक्वल है. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की रिलीज के 22 साल बाद सिनेमाघरो में आई ‘गदर 2’ को लेकर भी फैंस की दीवानगी देखते ही बन रही है. आने वाले दिनों में इस फिल्म के कई रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है.