Gadar 2 Box Office Collection Day 41: ‘गदर 2’ की कमाई पर लगा अब फुलस्टॉप, 'पठान' के रिकॉर्ड को तोड़ना हुआ सनी की फिल्म के लिए मुश्किल, जानें-41वें दिन का कलेक्शन
Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर हर दिन घट रही है. फिल्म ने 41वें दिन भी मुश्किल से मुट्ठीभर कलेक्शन किया है.
![Gadar 2 Box Office Collection Day 41: ‘गदर 2’ की कमाई पर लगा अब फुलस्टॉप, 'पठान' के रिकॉर्ड को तोड़ना हुआ सनी की फिल्म के लिए मुश्किल, जानें-41वें दिन का कलेक्शन Gadar 2 Box Office Collection Day 41 Sunny Deol Film Earn 35 Lakhs On Sixth Wednesday net In India Amid Jawan Gadar 2 Box Office Collection Day 41: ‘गदर 2’ की कमाई पर लगा अब फुलस्टॉप, 'पठान' के रिकॉर्ड को तोड़ना हुआ सनी की फिल्म के लिए मुश्किल, जानें-41वें दिन का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/20/562cb581e870f12c84511e2f3845ace61695225237508209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gadar 2 Box Office Collection Day 41: सनी देओल और अमीषा पटेल ने इस साल फिल्म ‘गदर 2’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर एक प्रेमकथा’ की सीक्वल थी और इस फिल्म को भी दर्शकों ने खूब सराहा है. ‘गदर 2’ में एक बार फिर तारा सिंह और सकीना की आइकॉनिक जोड़ी के रूप में सनी और अमीषा को देखर ऑडियंस झूम उठी और इसी के साथ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. हालांकि शाहरुख खान की जवान के रिलीज होने के बाद ‘गदर 2’ की कमाई में काफी गिरावट आई बावजूद इसके ये फिल्म अब भी टिकट खिड़की पर कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘गदर 2’ ने रिलीज के 41वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया?
‘गदर 2’ ने रिलीज के 41वें दिन कितनी कमाई की?
‘गदर 2’ को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो चुका है लेकिन दर्शकों के सिर पर इस फिल्म का क्रेज अब भी चढा हुआ है. हालांकि जवान ने ‘गदर 2’ की कमाई पर काफी असर डाला और करोड़ों में कमाई करने वाली सनी देओल की फिल्म लाखों में सिमट गई. वहीं रिलीज के छठे हफ्ते में अब ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर हांफ रही है और मुश्किल से मुट्ठीभर कमाई कर पा रही है. जहां फिल्म ने छठे सोमवार को 35 लाख का कलेक्शन किया तो वहीं छठे मंगलवार 45 लाख की कमाई की थी. वहीं अब ‘गदर 2’ की रिलीज के 41वें दिन यानी छठे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने रिलीज के 41वें दिन 35 लाख का बिजनेस किया है.
- इसी के साथ ‘गदर 2’ की 41 दिनों की कुल कमाई अब 521.15 करोड़ रुपये हो गई है.
‘गदर 2’ के लिए ‘पठान’ को मात देना हुआ मुश्किल
‘गदर 2’ की कमाई का ग्राफ गिरता जा रहा है.ऐसे में इस फिल्म का अब शाहरुख खान की पठान के लाइफटाइम कलेक्शन 543.9 करोड़ रुपयों को मात देना मुश्किल लग रहा है. वहीं जवान ने भी रिलीज के 14 दिनों में 518 करोड़ के करीब कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में 15वें दिन जवान गदर 2 से कमाई के मामले में आगे निकल जाएगी और इसी के साथ शाहरुख खान की ये फिल्म ‘पठान’ के कलेक्शन को तोड़ने में भी ‘गदर 2’ को मात दे देगी. फिलहाल हर किसी की निगाह बॉक्स ऑफिस के इन फिल्मों के खेल पर टिकी हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)