Gadar 2 Box Office: सनी देओल की 'गदर 2' की कमाई बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही है. अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी 'गदर 2' ने इतिहास रच दिया है. 11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने अपनी ताबड़तोड़ कमाई से सभी को हैरान कर दिया है. 


बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही गदर 2 की कमाई
अब फिल्म को रिलीज के दो महीने पूरे होने वाले हैं और इतने दिनों बाद भी दर्शकों में तारा सिंह का क्रेज साफ देखने को मिल रहा है. 'गदर 2' की कमाई की बात करें तो दैनिक जागरण ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के हवाले से शुरुआती आंकड़ों बताए हैं, रिपोर्ट के मुताबिक, इस मूवी ने 51वें दिन 25-30 लाख के बीच की कमाई की है. इसी के साथ ‘गदर 2’ का अब तक का कुल कलेक्शन 525 करोड़ से ज्यादा का हो चुका. बता दें कि 'गदर 2' सनी देओल की पहली सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म भी बन चुकी है.


‘पठान’ के सामने नहीं टिक पाई ‘गदर 2’
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के रिलीज होने के बाद से ही सनी देओल की 'गदर 2' की कमाई पर गहरा असर पड़ा है. जवान के तूफान के बीच 'गदर 2' टिक नहीं पाई और फिल्म की कमाई में भारी गिरावट भी देखने को मिला. वहीं 28 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर फुकरे 3' और 'द वैक्सीन वॉर' भी रिलीज हो चुकी है, जिसका असर अब गदर 2 की कमाई पर पड़ सकता है. वहीं 'फुकरे 3' की बात करें तो फिल्म ने तीन दिनों के अंदर कुल 27.93 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. तो वहीं विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर ' कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर महज 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.


ये भी पढ़ें: The Vaccine War Box Office Collection Day 3: Fukrey 3 के साथ क्लैश का हर्जाना भुगत रही 'द वैक्सीन वॉर'? तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल, जानें कलेक्शन