Gadar 2 Box Office Collection Day 6: छठें दिन भी Gadar 2 ने की छप्पड़-फाड़ कमाई, Sunny Deol की ब्लॉकबस्टर फिल्म का कलेक्शन जानिए
Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है. छठे दिन भी गदर का कलेक्शन शानदार रहा.
![Gadar 2 Box Office Collection Day 6: छठें दिन भी Gadar 2 ने की छप्पड़-फाड़ कमाई, Sunny Deol की ब्लॉकबस्टर फिल्म का कलेक्शन जानिए Gadar 2 Box Office Collection Day 6 sunny deol film earn up to Rs 35 crore and Crosses 262 Cr Net India Gadar 2 Box Office Collection Day 6: छठें दिन भी Gadar 2 ने की छप्पड़-फाड़ कमाई, Sunny Deol की ब्लॉकबस्टर फिल्म का कलेक्शन जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/17/129446d913ee7f106ae07a9ab41d4a551692235343194209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gadar 2 Box Office Collection Day 6: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर ‘ओएमजी 2’ के साथ क्लैश का सामना करना पड़ा. दोनों फिल्में सीक्वल हैं लेकिन दोनों का कंटेंट एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. वहीं कमाई की बात करें तो सनी देओल की ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है. फिल्म पहले दिन से ही शानदार कलेक्शन कर रही है और इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिए हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘गदर 2’ ने रिलीज के छठे दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है?
‘गदर 2’ ने रिलीज के छठे दिन कितनी कमाई की?
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘गदर 2: द कथा कंटीन्यूज़’ में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा सहित कई अन्य कलाकारों ने शानदार काम किया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है. ‘गदर 2’ से हमेशा ये उम्मीद की गई थी कि वह शानदार बिजनेस करेगी, लेकिन ‘गदर: एक प्रेम कथा’ जैसी ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म की नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट होने के बावजूद यह जिस तरह के नंबर्स पेश कर रही है, उसकी वास्तव में किसी को उम्मीद नहीं थी. फिल्म ने टिकट विंडो पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं अब ‘गदर 2’ की रिलीज के छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. जो बेहद शानदार हैं. फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो
- शुक्रवार को ‘गदर 2’ की कमाई- 40.10 करोड़ रुपये
- शनिवार को ‘गदर 2’ की कमाई- 7 फीसदी उछाल के साथ 43.08 करोड़ रुपये
- रविवार को ‘गदर 2’ की कमाई- 20 प्रतिशत उछाल के साथ 51.70 करोड़ रुपये
- सोमवार को ‘गदर 2’ की कमाई- 25 फीसदी गिरावट के साथ 38.70 करोड़ रुपये
- मंगलवार को ‘गदर 2’ की कमाई- 43 फीसदी उछाल के साथ 55.50 करोड़ रुपये
- बुधवार यानी छठे दिन की ‘गदर 2’ की कमाई- बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक 40 फीसदी गिरावट के साथ 33.50 करोड़ रुपये
- ‘गदर 2’ की 6 दिन की कुल कमाई- 262.48 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस पर पठान से बस 15 फीसदी पीछे है ‘गदर 2’
इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि ‘ गदर 2’ सिंगल स्क्रीन पर ऐतिहासिक कब्जे के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. यह ट्रेड के लिए सबसे बड़ी हैरानी की बात हो सकती है अब ‘गदर 2’ का एकमात्र लक्ष्य बॉक्स ऑफिस पर पठान को हराना है क्योंकि यह 6 दिनों के प्रदर्शन के बाद एसआरके स्टार्टर से 15% पीछे है. पठान (केवल हिंदी) वर्सेज गदर 2 की कमाई के 6 दिन की कमाई के आंकड़े इस तरह हैं
- पहला दिन- पठान का कलेक्शन 55 करोड़ रुपये, गदर 2 की कमाई 40.10 करोड़
- दूसरा दिन- पठान का कलेक्शन 68 करोड़, गदर 2 का कारोबार 43.08 करोड़
- तीसरा दिन- पठान का कलेक्शन 38 करोड़, गदर 2 की कमाई 51.70 करोड़
- चौथा दिन- पठान की कमाई 51.50 करोड़, गदर 2 का कलेक्शन 38.70 करोड़
- पांचवा दिन- पठान की कमाई 58.50 करोड़, गदर 2 का कलेक्शन 55.40 करोड़
- छठा दिन- पठान की कमाई 25.50 करोड़, गदर 2 की कमाई 33.50 करोड़
- कुल कलेक्शन- पठान की 6 दिन की कुल कमाई 306.50 करोड़, गदर 2 की छ दिन की कुल कमाई 262.48 करोड़ (15% पीछे)
'गदर 2' पहले हफ्ते में 290 करोड़ के पार जा सकती है
'गदर 2' की 6 दिन की कुल कमाई 262.48 करोड़ को चुकी है. फिल्म के गुरुवार को 25 करोड़ का कारोबार करने की उम्मीद है. इसी के साथ ये पहले हफ्ते में 290 करोड़ का कारोबार कर सकती है, जो एक बार फिर से 'पठान' के बाद दूसरा सबसे बड़ा हफ्ता होगा. अब फिल्म के पास 'पठान' के लाइफटाइम बिजनेस को मात देने और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की पूरी संभावना है, क्योंकि फिलहाल अगले हफ्ते भी फिल्म के पास कमाई करने का पूरा मौका है. तीसरे हफ्ते में केवल ड्रीमगर्ल 2 ही कंपटीशन में है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘गदर 2’ का लाइफटाइम कलेक्शन कितना रहेगा
ये भी पढ़ें-Bigg Boss OTT विनर को लेकर बोले शिव ठाकरे, 'अभिषेक ज्यादा डिजर्विंग था लेकिन एल्विश ने इतिहास रच दिया'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)