Gadar 2 पर किस राज्य ने की पैसों की बारिश? किस स्टेट में Sunny Deol की फिल्म ने की बंपर कमाई? जानें राज्यवार कलेक्शन के आंकड़े
Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर एक महीने से ज्यादा होने के बाद भी टिकी हुई है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म का राज्यवार कलेक्शन कितना रहा है.
![Gadar 2 पर किस राज्य ने की पैसों की बारिश? किस स्टेट में Sunny Deol की फिल्म ने की बंपर कमाई? जानें राज्यवार कलेक्शन के आंकड़े Gadar 2 Box Office Collection sunny deol film territory wise collection mumbai delhi up Gadar 2 पर किस राज्य ने की पैसों की बारिश? किस स्टेट में Sunny Deol की फिल्म ने की बंपर कमाई? जानें राज्यवार कलेक्शन के आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/20/bce8860fbfdd8e6afc421db223200de81695173723663209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gadar 2 Box Office Collection Territory Wise: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का क्रेज रिलीज के एक महीने से ज्यादा होने के बाद भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. तारा और सकीना की आइकॉनिक जोड़ी को देखने के लिए अब भी सिनेमाघरों में दर्शक पहुंच रहे हैं. इसी के साथ इस फिल्म ने कमाई के मामले में भी इतिहास रच दिया है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही धुंआधार कमाई कर रही है. देश के हर राज्य में सनी देओल की इस फिल्म पर पैसों की बारिश हुई है. चलिए आज यहां जानते हैं ‘गदर 2’ ने किस राज्य में कितनी बंपर कमाई की है?
‘गदर 2’ ने किस राज्य में कितनी कमाई की?
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ साल 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर एक प्रेम कथा की सीक्वल है. अपने पहले पार्ट की तरह की ‘गदर 2’ को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और इसने देश दे हर राज्य में जमकर कलेक्शन किया. यू कहिए कि दिल्ली हो या मुंबई या फिर पंजाब ‘गदर 2’ का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोला और इसी के साथ फिल्म पर पैसों की बरसात हो गई. ये फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. चलिए यहां ‘गदर 2’ के स्टेटवाइज कलेक्शन को जानते हैं.
- मुंबई- 143.30 करोड़ रुपये
- दिल्ली-यूपी- 125.29 करोड़ रुपये
- ईस्ट पंजाब- 64.40 करोड़ रुपये
- सीपी- 27 करोड़ रुपये
- सीआई-16.98 करोड़ रुपये
- राजस्थान- 27.07 करोड़ रुपये
- निजान- एपी- 17.59 करोड़ रुपये
- मैसूर-21.26 करोड़ रुपये
- वेस्ट बंगाल- 19.27 करोड़ रुपये
- बिहार-झारखंड-21.82 करोड़ रुपये
- असम-10.63 करोड़ रुपये
- उड़ीसा-8.80 करोड़ रुपये
- तमिलनाडु और केरल- 2.93 करोड़ रुपये
‘गदर 2’ का 40वें दिन कितना रहा कलेक्शन
सनी देओल की फिल्म को रिलीज हुए 40 दिन हो गए हैं और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब भी कमाई कर रही है. यहां तक कि शाहरुख खान की जवान के आगे भी ये घुटने नहीं टेक रही है और हर दिन अपने कलेक्शन में इजाफा कर रही है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल की फिल्म ने 40वें दिन 45 लाख का बिजनेस किया है. इसी के साथ ‘गदर 2’ की 40 दिनों की कुल कमाई 520.80 करोड़ रुपये हो गई है.
फिलहाल ‘गदर 2’ शाहरुख खान की पठान के लाइफटाइम कलेक्शन 543.9 करोड़ को मात देने की ओर बढ़ रही है. देखने वाली बात होगी कि ‘गदर 2’ ये उपलब्धि हासिल कर पाती है या नहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)