Gadar 2 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर जवान की सुनामी में भी टिकी है Sunny Deol की Gadar 2, जानें फर्स्ट डे से अब तक का कलेक्शन
Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. फिल्म का वीकवाइज कलेक्शन सामने आ गया है.
![Gadar 2 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर जवान की सुनामी में भी टिकी है Sunny Deol की Gadar 2, जानें फर्स्ट डे से अब तक का कलेक्शन Gadar 2 Box Office Collection sunny deol movie total collection 520 crores in 40 days know weekwise collection Gadar 2 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर जवान की सुनामी में भी टिकी है Sunny Deol की Gadar 2, जानें फर्स्ट डे से अब तक का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/20/6413dafc8350d183558b4871d0865c2d1695173248796355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. फिल्म को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और अब भी फिल्म कमाई कर रही है. गदर 2 ने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन किया था और इस फिल्म ने बहुत जल्दी 500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. शाहरुख खान की जवान के रिलीज होने के बाद से गदर 2 की स्क्रीन्स कम हो गई हैं जिसकी वजह से फिल्म के कलेक्शन पर भी असर देखने को मिला है. 40 दिनों में गदर 2 ने 540.80 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. आइए आज आपको गदर 2 का वीकवाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताते हैं.
शाहरुख खान की जवान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. जिसके बाद से बाकी फिल्मों की स्क्रीन्स कम हो गई हैं. हर कोई जवान देखना चाहता है जिसकी वजह से गदर 2 की स्क्रीन्स कम हुई हैं और कमाई पर असर पड़ा है.
गदर 2 वीकवाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सनी देओल की गदर 2 ने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई की थी. फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन किया था. पहले वीक में ही फिल्म ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 ने पहले हफ्ते 284.63 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़ और पांचवे हफ्ते 7.28 करोड़ का कलेक्शन किया था. अभी छठे हफ्ते का टोटल कलेक्शन सामने नहीं आया है.
गदर 2 के टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो अब तक फिल्म ने इंडिया में 520.80 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की नजर अब 550 करोड़ के कलेक्शन पर है हालांकि अभी उस आंकड़े को पार करना थोड़ा मुश्किल होने वाला है.
गदर 2 की बात करें तो इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. यह साल 2001 में आई गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)