Gadar 2 Choreographer Shabina Khan: आज 'गदर 2' रिलीज हो चुकी है. फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था, जो आज पूरा हुआ. जबसे इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से फैंस को 22 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' फिर याद आ गई है. साथ ही इस फिल्म का ट्रेलर देख फैंस में एक्साइटमेंट देखते ही बन रहा है. इस फिल्म के गाने 'उड़ जा काले कावा' और 'मैं निकला गड्डी लेके' जैसे गानों को भी खूब पसंद किया जा रहा है.
ये गदर के वो पॉपुलर सॉन्ग हैं जिन्हें इसके सीक्वल में नए वर्जन के साथ दिखाया गया है. हालांकि इन सॉन्ग पर सनी देओल को डांस करता देखना उनके फैंस के लिए काफी सरप्राइजिंग है. जिन्हें डांस कराना किसी टास्क से कम नहीं समझा जाता. बता दें ये टास्क पूरा करने वाली कोई और नहीं बल्कि कोरियोग्राफर शबीना खान हैं. शबीना ने हाल ही में इन गानों से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किये.
गाने रिलीज होते ही छा गईं शबीना
'गदर 2' के सभी गाने शबीना खान ने कोरियोग्राफ किए है. जिसकी काफी तारीफें हो रही हैं. इन सभी में सबसे ज्यादा तारीफें 'मैं निकला गड्डी लेके' और 'उड़ जा काले कावा' बटोर रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए शबीना ने बताया, 'दोनों गाने रिलीज होने के बाद से मेरे पास फोन कॉल और एसएमएस की बाढ़ आ गई है. लोगों को ये गाने खूब पसंद आ रहे हैं, इस बात को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. मेरी हमेशा से सोच यही रही है कि गाने कैसे भी हो, उसमे सौ फीसदी से ज्यादा मेहनत करती हूं. अच्छा काम करना मेरा एकमात्र एजेंडा है, इसी से सफलता और तारीफें मिलती हैं.'
शबीना ने गानों में बताई जर्नी
शबीना ने आगे बताया, 'लोगों को पुराने क्लासिक गाने ही पसंद आते हैं और उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, क्योंकि उन गानों में आत्मा होती है, जो आज के गीत संगीत में नहीं होता. जब 'गदर 2' का ऑफर मेरे पास आया तो मैंने इसमें अपना दिल और आत्मा लगा दी और यह सुनिश्चित किया कि दोनों गानों के जरिए एक खूबसूरत जर्नी को कैसे बताया जाए. '
दो डांस मूव्स मिक्स करके बनाए स्टेप्स
शबीना ने डांस के बारे में बात करते हुए बताया, 'मैं निकला गड्डी लेके' और 'उड़ जा काले कावा' को कोरियोग्राफ करना मेरे लिए थोड़ा चैलेंजिंग था, क्योंकि ये गाने इतने सफल रहे हैं कि इसके एक-एक मोमेंट्स सबको पता हैं. मैंने इन गानों में क्लासिक डांस मूव्स के साथ नए डांस मूव्स को बड़ी सावधानी से मिक्स करके कोरियोग्राफ किया है.'
बता दें सबीना का सपना पहले डॉक्टर बनना था, लेकिन उनके घर की जिम्मेदारी ने उन्हें कोरियोग्राफर बना दिया. महज 8-9 साल की उम्र में सबीना ने अपने डांस की जर्नी शुरू कर दी थी जो अब भी जारी है. उन्होंने सलमान खान की भी कई फिल्में कोरियोग्राफ की हैं.
यह भी पढ़ें: राज कपूर को बेहोश देख टूट गए थे दिलीप कुमार! सायरा बानो ने पोस्ट शेयर कर सुनाया किस्सा