Anil Sharma on Entourage Cost: ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 देने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक्टर्स की करंट जेनरेशन को लताड़ लगाई है. साथ ही उनके एक्स्ट्रा खर्चा (Entourage Costs) करने को लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि एक्टर्स अपने साथियों के खर्चे बढ़ाने की हिम्मत रखते हैं, जबकि उनकी फिल्में थिएटर में चल नहीं रही हैं. 


'कम एक्टर्स की बची वैल्यू'


अनिल शर्मा ने कहा कि इंडस्ट्री में कुछ ही एक्टर्स बचे हैं जिनकी वैल्यू है और ऑडियंस को थिएटर तक ला सकते हैं. साउथ की फिल्मों को देखिए जिनकी फिल्मों के शो 4-5 दिन एडवांस में फुल हो जाते हैं. अनिल ने कहा- 'वो समय चला गया जब हम धर्मेंद्र और बाकी एक्टर्स के साथ फिल्म बनाते थे और हफ्तेभर पहले से टिकट बुक होनी शुरू हो जाती थी. अब ऐसा नहीं होता है. पब्लिक आपको थिएटर में देखने के लिए नहीं आ रही है. ओटीटी पर आपको मजबूरी में देखती हैं, वो भी 25 मिनट में 2 फिल्म देख ली तो क्या देख ली. आपको ये भी नहीं पता होता कि आपकी फिल्म हिट है या फ्लॉप. आप सिर्फ अपनी ही दुनिया में रह रहे हो.' 


आगे उन्होंने कहा, 'आजकल के एक्टर्स या तो इंस्टाग्राम से कमा करे हैं या एड से. सिनेमा से उन्हें कुछ नहीं मिल रहा क्योंकि उनको पब्लिक देखने ही नहीं आ रही है. ये कड़वी सच्चाई है. 3-4 हीरो को छोड़ दें तो किसी में ये पावर नहीं है कि शनिवार-रविवार को भी थिएटर हाउसफुल हो सकें. '






अनिल शर्मा ने कहा, 'कंटेंट अहम रोल प्ले करता है. मुझे लगता है कि कई डायरेक्टर, राइटर और एक्टर्स ने वर्सोवा और बांद्रा से आगे कि दुनिया ही नहीं देखी है. उन्हें ये नहीं पता है कि इंडिया में कैसा कंटेंट चलता है. कंटेंट के नाम पर उनको बस समझ आ गया है कि अर्बन और ओटीटी के लिए क्या चलता है. समझ वहीं तक लिमिटेड है तो वहीं कंटेंट बनाते हैं.'


'पैपराजी कल्चर ने एक्टर्स का चाम किया खत्म'
 
आगे उन्होंने कहा, 'एक्टर्स का चार्म खत्म हो गया है. मैं हर समय एक्टर्स को सोशल मीडिया, जिम और एयरपोर्ट पर देखता हूं. तो लोग उन्हें थिएटर में देखने का पैसा क्यों देगी. एक्टर्स ओवरएक्सपोज हो गए हैं. पैपराजी कल्चर ने एक्टर्स को देखने का चार्म खत्म कर दिया है. इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर एड्स मिल सकते हैं पर थिएटर का चार्म खत्म हो गया है. साउथ एक्टर्स ने अपना चार्म मेंटेन किया है. लोग उन्हें थिएटर में देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. कभी कंटेंट अच्छा हो और एक्टर बड़ा न हो तो भी फिल्म चलती है. फिलहाल न कंटेंट और न ही हीरो बस खर्चे मिल रहे हैं इनके और कुछ नहीं.' 


ये भी पढ़ें- इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने हिंदू से रचाई थी शादी, राजेश खन्ना संग हिट रही जोड़ी, करियर के पीक पर छोड़ा था बॉलीवुड