(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ameesha Patel के आरोपों पर Gadar 2 के डायरेक्टर ने किया रिएक्ट, बोले- 'उन्होंने हमे फेमस कर दिया'
Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस पर अमीषा पटेल ने आरोप लगाए थे.
Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म का टीजर जब से रिलीज हुआ है फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. अमीषा पटेल ने हाल ही में डायरेक्टर अनिल शर्मा पर आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि चंडीगढ़ शेड्यूल के दौरान सेट पर बहुत ज्यादा मिसमैनेजमेंट था. इस फिल्म को अनिल शर्मा ने ही प्रोड्यूस भी किया है. अब अमीषा के आरोपों पर अनिल शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है.
अनिल शर्मा ने अमीषा के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए दैनिक भास्कर को बताया था कि उन्हें इस बारे में कोई आइडिया नहीं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि ये सब गलत है. इसमें से कुछ भी सच नहीं है. वहीं मैं अमीषा को शुक्रिया कहना चाहता हूं. उन्होंने मेरे प्रोडक्शन हाउस को फेमस कर दिया है. इससे बड़ा क्या हो सकता है. मैं उन्हें हमारे नए प्रोडक्शन हाउस को फेमस बनाने के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं.
लगाए थे ये आरोप
अमीषा ने ट्वीट करके गदर 2 के प्रोडक्शन हाउस पर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि मेकअप आर्टिस्ट, डिजाइनर और भी कई कर्मचारियों को सैलेरी नहीं मिली थी. उन्होंने ट्वीट नें लिखा था- इन सभी को सैलरी के अलावा शूटिंग पर रहने के दौरान हुए खर्चे और फ्लाइट के टिकट्स जैसे बिलों का भी पैसा नहीं मिला. यहा तक की शूटिंग पर आने वाले कई लोग ऐसे भी थे जिनके लिए कोई कार उपलब्ध नहीं कराई गई, जिससे वो रास्तों में फंसे रहे. फिर सभी परेशानियों को देखते हुए इस मामले में ZEE स्टूडियो ने एक्शन लिया और सभी के पैसों का भुगतान किया.
गदर 2 की बात करें तो 22 साल बाद फैंस को तारा सिंह और सकीना की जोड़ी नजर आने वाली है. फिल्म की स्टारकास्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गदर वाली स्टारकास्ट ही इसके सीक्वल में नजर आएगी.
ये भी पढ़ें: Divya Khosla Kumar Mother Passed Away: दिव्या खोसला कुमार की मां का निधन, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट