Gadar 2 Director: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. हर किसी का ये फिल्म दिल जीत रही है और जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है. गदर 2 को बहुत प्यार मिल रहा है. हर कोई इस फिल्म को देखने जा रहा है. इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने उन मेकर्स पर निशाना साधा है जो अपनी फिल्मों को हिट बताते हैं और हिट बताने के लिए फेक बॉक्स ऑफिस नंबर लोगों को बताते हैं.
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी गदर 2 सबसे जल्दी 450 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. गदर 2 ने 17 दिनों में 456.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसने शाहरुख खान की पठान को भी पीछे छोड़ दिया है. पठान ने 18 दिनों में 450 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.
हिट का टैग पाने के लिए ये करते हैं मेकर्स
पूजा तलवार को दिए इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने कुछ मेकर्स पर निशाना साधा. उनसे जब पूछा गया कि कैसे कुछ बॉलीवुड फिल्मों ऑडियन्स को थिएटर तक लाने में असफल रहीं. अनिल ने कहा- बॉलीवुड फिल्में हमेशा ऑडियन्स को अपनी ओर खींचती हैं. लेकिन ये दुख की बात है कि हिट का टैग पाने के लिए कुछ मेकर्स ऐसा रास्ता अपनाते हैं जो उन्हें नहीं अपनाना चाहिए.
खुद खरीदते हैं टिकट
अनिल ने आगे कहा- आजकल जो हो रहा है वो बहुत ही दुखी करने वाला है. कई बार फिल्म हिट नहीं होती है तो मेकर्स फेक नंबर्स बताते हैं, खुद टिकट खरीदते हैं और कई चीजें करते हैं ताकि उसे ब्रांड बना सकें. लेकिन ऑडियन्स को धोखा महसूस होता है. ये नुकसान पहुंचाने वाला है. जब दूसरी फिल्म आती है तो ऑडियन्स वापस नहीं आती है. उन्हें लगता है ये सब झूठ लोग हैं, फेक लोग हैं.
गदर 2 की बात करें तो ये साल 2001 में आई फिल्म का सीक्वल है. इसमें सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा लीड रोल में नजर आए हैं.