Anil Sharma On Seema Haider: पाकिस्तान छोड़कर अपने प्यार के लिए भारत आईं सीमा हैदर इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. प्यार के लिए सीमा ने अपना घर क्या मुल्क छोड़कर आ गई हैं. सीमा की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. सीमा की कहानी गदर की याद दिलाती है. कैसे तारा सिंह अपनी पत्नी और बच्चे के लिए पाकिस्तान गए थे. गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सीमा के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वह सीमा को गदर का तारा सिंह मानते हैं.


आजतक को दिए इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने सीमा हैदर और गदर  के बारे में बात की. उन्होंने सीमा की तारीफ करते हुए कहा वह बहुत बहादुर है. वह अपने प्यार से मिलने के लिए भारत आ गई. वहीं उस लड़के से बच्चों के साथ सीमा को स्वीकार कर लिया. वो प्यार के लिए इतना लंबा सफर तय करके आई है उसका यहां स्वागत होना चाहिए.


सीमा है फीमेल तारा सिंह
अनिल शर्मा ने सीमा को फीमेल तारा सिंह बता दिया. उन्होंने कहा- मैं उस लड़की को तारा सिंह का फीमेल वर्जन कहूंगा. उसमें इतनी हिम्मत की थी वह किसी की परवाह किए बिना यहां आईं. ये आसान नहीं है. उन्हें फिल्म देखकर प्यार नहीं हुआ होगा मगर फिल्म देखने के बाद हिम्मत जरुर मिली होगी कि तारा सिंह से उन्हें हिम्मत मिली होगी. अगर ये कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं.


बता दें सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत आईं थी. सीमा और सचिन की मुलाकात 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी से हुई थी. दोनों की पहले दोस्ती और फिर इश्क हुआ था. इसी साल दोनों मार्च में नेपाल में मिले थे और वहां शादी कर ली थी. उसके बाद वह अपने देश लौट गईं थीं. अब सीमा 13 मई को नेपाल के रास्ते भारत आईं थीं.


ये भी पढ़ें: 'करण-अर्जुन' में सलमान खान के साथ नजर आने वाली थीं Monica Bedi? इस गलती की वजह से फिल्म से धोना पड़ा था हाथ